Breaking
14 Mar 2025, Fri

श्रीकृष्ण धाम कॉलोनी कटाय घाट महाराणा प्रताप वार्ड 43 में सड़क और पेयजल समस्या पर रहवासियों का रोष

...

श्रीकृष्ण धाम कॉलोनी कटाय घाट महाराणा प्रताप वार्ड 43 में सड़क और पेयजल समस्या पर रहवासियों का रोष

कटनी/ नगर निगम की अनदेखी के चलते महाराणा प्रताप वार्ड नं. 43, श्रीकृष्ण धाम कॉलोनी कटायघाट के रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर निगम द्वारा रहवासियों लोकायुक्त जांच के नाम पर झूठ बोलकर रहवासियों को भटकाया जा रहा है श्री कृष्ण धाम सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक तिवारी सहित निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में किसी प्रकार की जांच ना ही कोई प्रकरण न्यायालय में विचारणीय है । कालोनी पूर्णता वैध है 15 वर्ष पूर्व नगर निगम में हैंड ओवर हो चुकी है नगर निगम केअधिपत्य में होने के बाद भी सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की समस्या से लगभग 60 परिवार समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद अब तक न तो सड़क निर्माण हुआ है और न ही पेयजल की उचित व्यवस्था की गई है।इस मामले को लेकर आज श्रीकृष्ण कॉलोनी समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में समस्त कॉलोनीवासियों की ओर से जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में निवासियों ने नगर निगम से जल्द से जल्द इनसमस्याओं के समाधान की मांग की है*

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि