katniमध्यप्रदेश

शासकीय कन्या महाविद्यालय में अग्निवीर वायु सेना भर्ती पर विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन

...

शासकीय कन्या महाविद्यालय में अग्निवीर वायु सेना भर्ती पर विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोज

कटनी -शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज  मध्यप्रदेश शासन के रोजगार संचालनालय द्वारा प्रायोजित एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया। दोपहर 12 बजे आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में अग्निवीर वायु सेना भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी छात्राओं को प्रदान की गई।
इस वर्चुअल सत्र के माध्यम से छात्राओं को वायु सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने की प्रक्रिया, आवश्यक योग्यताएं, चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई। यह पहल छात्राओं को सशस्त्र बलों में करियर के अवसरों से अवगत कराने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के नेतृत्व में अनेक वरिष्ठ प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। इनमें डॉ. किरण खरादी, डॉ. विमला मिंज, डॉ. स्मिता यादव, श्री भीम बर्मन, श्री प्रेमलाल कॉवरे, श्री आंजनेय तिवारी, श्री विनीत सोनी, डॉ. संजयकांत भारद्वाज, श्रीमती रिचा पाण्डेय, श्रीमती श्रद्धा वर्मा और श्री मदन सिंह मरावी सहित अन्य स्टाफ सदस्य शामिल रहे।
यह कार्यक्रम छात्राओं को वायु सेना में रोजगार के अवसरों से परिचित कराने और उनके करियर विकल्पों को विस्तारित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

 

इसे भी पढ़ें-  देवगांव में चल रही संगीतमय श्रीराम कथा के अंतिम दिन उमड़ा आस्था का सैलाब,रामायण हमें जीना सिखाती है:- श्री मुरारीदास जी महाराज

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button