गोरखपुर-एलटीटी के मध्य स्पेशल ट्रेन संचालित, स्पेशल ट्रेन बीना, भोपाल एवं इटारसी से गुजरेगी
गोरखपुर-एलटीटी के मध्य स्पेशल ट्रेन संचालित, स्पेशल ट्रेन बीना, भोपाल एवं इटारसी से गुजरेगी

Rail news रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्द्येश से स्पेशल गाड़ी संख्या 05325/05326 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन 08-08 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के बीना, भोपाल एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जा रही है। इस ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाले स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है।
गाड़ी संख्या 05325 गोरखपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन दिनांक 05 अगस्त 2024 से 28 अगस्त 2024 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को गोरखपुर स्टेशन से रात्रि 21:15 बजे प्रस्थान कर बीना अगले दिन दोपहर 12:30 बजे, भोपाल 15:05 बजे, इटारसी 16:50 बजे और तीसरे दिन सुबह 07:25 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05326 एलटीटी से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 07 अगस्त 2024 से 30 अगस्त 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को एलटीटी स्टेशन से 10:25 बजे प्रस्थान कर, इटारसी 22:45 बजे, भोपाल अगले दिन मध्य रात्रि 01:10 बजे, बीना 03:10 बजे और सायं 18:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बाराबंकी, लखनऊ, कानपूर सेन्ट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खन्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं ठाणे स्टेशनों पर रुकेगी।
स्पेशल ट्रेन के ठहराव एवं समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
यात्रियों से अनुरोध है कि स्पेशल ट्रेन सेवा का लाभ उठाएँ।