Site icon Yashbharat.com

लायंस इंटरनेशनल कटनी रॉयल द्वारा नवजात शिशुओं की मदद के लिए किये गए विशेष सेवा कार्य 

       

लायंस इंटरनेशनल कटनी रॉयल द्वारा नवजात शिशुओं की मदद के लिए किये गए विशेष सेवा कार्य

कटनी के शासकीय चिकित्सालय में लायंस इंटरनेशनल कटनी रॉयल क्लब द्वारा इस शुक्रवार एक विशेष सेवा कार्य आयोजित किया गया, जिसमें नवजात शिशुओं को ऊनी वस्त्र, टोपी, मोजे, कंबल और बिस्किट वितरित किए गए। इस नेक पहल से 60 नवजात बच्चों को लाभ प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष लायन स्नेह सेठिया ने डॉ. यशवंत वर्मा, एम.आर.प्रशांत एवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “उनके सहयोग के बिना इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करना संभव नहीं था। यह अनुभव हमारे लिए विशेष और दिल को छूने वाला रहा।”समाज सेवा के छोटे छोटे कार्य भी बड़ी भावनाओ को व्यक्त करते है हमे जो अनुभूति हुई वो शव्दों में व्यक्त नहीं कर सकते!!
इस कार्यक्रम में क्लब के प्रमुख सदस्य लायन कैलाश सेठिया, लायन अनूप लांबा, लायन कुमुद चौदहा लायन उदिता चौदहा थी साथ ही डॉ. बंशिका चौराहा और एम.आर. प्रशांत की सक्रिय उपस्थिति रही l

इस पहल ने यह साबित किया कि समाज की सेवा केवल बड़े प्रयासों से ही नहीं, बल्कि छोटी-छोटी पहल से भी की जा सकती है। और भविष्य में भी ऐसे कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस कार्यक्रम को स्थानीय समुदाय और अस्पताल प्रशासन की ओर से भी सराहना मिली।

इसे भी पढ़ें-  अहिल्याबाई होलकर ने महिलाओं को सक्षम बनाने हेतु महिला सेना का गठन किया ;अहिल्याबाई को उनके कार्यों के कारण जनमानस ने राजमाता और लोकमाता की उपाधि दी: श्रवण सैनी
Exit mobile version