Breaking
13 Mar 2025, Thu

लायंस इंटरनेशनल कटनी रॉयल द्वारा नवजात शिशुओं की मदद के लिए किये गए विशेष सेवा कार्य 

...

लायंस इंटरनेशनल कटनी रॉयल द्वारा नवजात शिशुओं की मदद के लिए किये गए विशेष सेवा कार्य

कटनी के शासकीय चिकित्सालय में लायंस इंटरनेशनल कटनी रॉयल क्लब द्वारा इस शुक्रवार एक विशेष सेवा कार्य आयोजित किया गया, जिसमें नवजात शिशुओं को ऊनी वस्त्र, टोपी, मोजे, कंबल और बिस्किट वितरित किए गए। इस नेक पहल से 60 नवजात बच्चों को लाभ प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष लायन स्नेह सेठिया ने डॉ. यशवंत वर्मा, एम.आर.प्रशांत एवं स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “उनके सहयोग के बिना इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करना संभव नहीं था। यह अनुभव हमारे लिए विशेष और दिल को छूने वाला रहा।”समाज सेवा के छोटे छोटे कार्य भी बड़ी भावनाओ को व्यक्त करते है हमे जो अनुभूति हुई वो शव्दों में व्यक्त नहीं कर सकते!!
इस कार्यक्रम में क्लब के प्रमुख सदस्य लायन कैलाश सेठिया, लायन अनूप लांबा, लायन कुमुद चौदहा लायन उदिता चौदहा थी साथ ही डॉ. बंशिका चौराहा और एम.आर. प्रशांत की सक्रिय उपस्थिति रही l

इस पहल ने यह साबित किया कि समाज की सेवा केवल बड़े प्रयासों से ही नहीं, बल्कि छोटी-छोटी पहल से भी की जा सकती है। और भविष्य में भी ऐसे कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस कार्यक्रम को स्थानीय समुदाय और अस्पताल प्रशासन की ओर से भी सराहना मिली।

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि