Breaking
12 Mar 2025, Wed

माधव नगर मेहड़ दरबार में महंत श्री मुरलीधर साहिब जी की सप्तम पुण्य तिथि पर विशेष कार्यक्रमआयोजित होगा कार्यक्रम, 11 मार्च को शाम 5 बजे से शुरू होगी सुखमनी पाठ

...
  • महंत श्री महादेव दास जी की सप्तम पुण्य तिथि पर विशेष कार्यक्रम
  • शांतिनगर करनी में आयोजित होगा कार्यक्रम, 11 मार्च को सायंकाल 5 बजे से शुरू होगी रस्में

कटनी। माधव नगर मेहड़ दरबार में महंत श्री मुरलीधर साहिब जी की सप्तम पुण्य तिथि पर विशेष कार्यक्रमआयोजित होगा कार्यक्रम, 11 मार्च को शाम 5 बजे से शुरू होगी सुखमनी पाठ ।

महंत श्री महादेव दास जी की सप्तम पुण्य तिथि के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मंगलवार, 11 मार्च 2025 को शांतिनगर करनी में सायंकाल 5 बजे से शुरू होगा।

कार्यक्रम में श्री सुखमनी की पाठ, गुरु जाप, मन कीर्तन, आरती और अरदास का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

इस पुण्य अवसर पर सभी धर्मप्रिय व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाता है।

 
इसे भी पढ़ें-  राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश: अब्दुल ने मिल्कीपुर में ली ट्रेनिंग

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि