Breaking
13 Mar 2025, Thu

Sonakshi Sinha ki shadi: 37 की सोनाक्षी 35 साल के जहीर इकबाल एक दूजे के हुए

...

Sonakshi Zaheer Reception: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने मुंबई में परिवारवालों और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत शादी की. शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर ने अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की. शादी में तो बहुत धूम धड़ाका नहीं किया गया, लेकिन रात को एक वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. इसमें तमाम बड़े सितारों के साथ साथ हनी सिंह भी शामिल हुए थे. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

37 साल की सोनाक्षी सिन्हा और 35 साल के जहीर इकबाल हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. दोनों ने बीते रोज़ अपने दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की. शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर ने मुंबई में ही एक शानदार रिसेप्शन रखा. उनके इस वेडिंग रिसेप्शन में हिंदी सिनेमा के तमाम बड़े नाम पहुंचे. रिसेप्शन में पहुंचने वालों में रैपर और सिंगर हनी सिंह भी थे. हनी सिंह सोनाक्षी के बेहद करीबी दोस्त हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

पैपाराज़ी विरल भयानी के इंस्टाग्राम पेज पर हनी सिंह का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में हनी सिंह सॉल्ट एंड पेपर लुक में नज़र आ रहे हैं. इस दौरान वो पैपाराज़ी को देखते ही भागते हुए उनके पास आते हैं. पहले तो वो पैपाराज़ी से मज़ाक करते हैं. इसके बाद वो किसी क्लोदिंग ब्रांड को नहीं पहनने की सलाह देते हैं. इसके बाद वो सोनाक्षी के बारे में बात करते हैं।

इसे भी पढ़ें-  गजकेसरी योग मार्च 2025: 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा हर क्षेत्र में लाभ

इस दौरान हनी सिंह मजाक-मजाक में जहीर इकबाल को धमकी भी दे देते हैं. शराब पीने के सवाल पर हनी सिंह कहते हैं, “सच बताऊं आज मैं इतना खुश था. मैंने डेढ़ साल से शराब नहीं पी थी, लेकिन आज मैंने बहुत शराब पी. मेरी मम्मी ये वीडियो देखेंगी तो मेरे को बहुत गालियां पड़ेंगी. लेकिन मैंने दारू पी है आज.”

 

हनी सिंह ने आगे कहा, “इतना मैं खुश हूं. मेरी बेस्ट फ्रेंड की शादी थी आज. उसे बहुत अच्छा लड़का मिला है जहीर. वो बहुत प्यारा शख्स है. मैं उससे तीन साल पहले मिला था. वो शानदार बंदा है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो उसे (सोनाक्षी को) खुश रखेगा. नहीं तो हम देख लेंगे उसको.”

रिसेप्शन में कौन-कौन पहुंचा?

सोनाक्षी और जहीर के रिसेप्शन में उनके कई करीबी दोस्त पहुंचे. डीजे गणेश ने पहले ही बता दिया था कि इस रिसेप्शन में करीब 1000 लोगों को दावत दी गई है. मुंबई के बैस्टियन रेस्टोरेंट में हुए इस वेडिंग रिसेप्शन में काजोल, रवाना टंडन, संजय लीला भंसाली, अदिती राव हैदरी, हुमा कुरैशी साकिब सलीम जैसे कई लोग दिखाई दिए. सलमान खान का पूरा परिवार भी रिसेप्शन में नज़र आया. हालांकि सलमान सबसे आखिर में अलग दरवाज़े से आए

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम