Site icon Yashbharat.com

सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, जहीर इकबाल से शादी के बाद धर्म बदलने के सवाल पर दिया ये जवाब

Sonakshi Sinha Shadi: पिता की बिना इजाजत के जहीर से शादी रचाएंगी सोनाक्षी? शत्रुघ्न ने कहा- आजकल के बच्चे...
       

सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, जहीर इकबाल से शादी के बाद धर्म बदलने के सवाल पर दिया ये जवाब। बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अक्सर चर्चा में रहते हैं. कभी विदेशों में ट्रिप पर दिखते हैं, तो कभी दोनों के फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं।

सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, जहीर इकबाल से शादी के बाद धर्म बदलने के सवाल पर दिया ये जवाब

सोनाक्षी-जहीर की शादी को एक साल कंप्लीट हो चुका है. शादी के बाद पहली बार धर्म न बदलने को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने बात की है। साथ ही पति जहीर उनके धर्म का कितना सम्मान करते हैं। यह भी बताया है.ल।

बॉलीवुड के लगभग सभी कपल्स अक्सर चर्चा में रहते हैं. विकी-कटरीना और अनुष्का-विराट कोहली के अलावा लोगों को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जोड़ी भी काफी पसंद है. दोनों की शादी को अभी एक साल हुआ है. 23 जून, 2024 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि, शादी के बाद से ही एक्ट्रेस से एक सवाल लगातार पूछा जा रहा है. क्या उन्होंने धर्म बदल लिया है? अब उन्होंने धर्म बदलने और जहीर इकबाल को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. जिसपर पहले कभी बातें नहीं की थी।

 

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के फनी वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. वो पत्नी के साथ खूब मस्ती करते हैं और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है. लोग इसके लिए जहीर की काफी तारीफ भी करते हैं. हालांकि, शादी के वक्त ऐसी खबरें आईं थी कि इस शादी से सोनाक्षी के भाई खुश नहीं थे, इसलिए बहन की वेडिंग सेरेमनी अटेंड नहीं की. अब एक्ट्रेस ने धर्म बदलने को लेकर बात की है।

 

क्यों नहीं बदला सोनाक्षी सिन्हा ने धर्म?

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने हॉटरफ्लाई से बातचीत की. इस दौरान वो अपने और जहीर के रिश्ते को लेकर बात करती हैं. कहती हैं- ”हम धर्म को नहीं देख रहे थे. हम दो लोग प्यार करते हैं, जो शादी करना चाहते थे और यही किया भी गया. मुझपर वो अपना धर्म नहीं थोप रहा है. न ही मैं अपना धर्म उस पर थोपती हूं. धर्म पर कभी हमने चर्चा भी नहीं की. बैठकर इस बारे में बात भी नहीं करते हैं. हमेशा एक-दूसरे की संस्कृतियों की सराहना करते हैं. उन्हें समझते भी हैं.” आगे सोनाक्षी ने कहा कि-

”वो अपने घर में कुछ परंपरा को फॉलो करते हैं. मैं अपने कल्चर के साथ ही उनके कल्चर की भी रिस्पेक्ट करती हूं. ऐसा ही होना चाहिए. यह बातचीत का कभी मुद्दा था ही नहीं. हम एक दूसरे से प्यार करते हैं और वो बहुत है.”

नहीं दिया इस सवाल का जवाब

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल तक डेटिंग के बाद शादी का फैसला किया था. हालांकि, पूरी फैमिली एक शो पर साथ भी आ चुकी है. पर सोनाक्षी सिन्हा के भाई शादी में आखिर क्यों नहीं आए थे. इस सवाल का जवाब एक्ट्रेस ने अबतक नहीं दिया है।

Exit mobile version