snake bite कटनी जिले के बड़वारा तहसील अंतर्गत ग्राम परसेल से एक दुखद घटना की खबर मिली है। यहां एक घर में सो रहे दो सगे भाइयों को सांप ने काट लिया। जब तक उनको अस्पताल लेकर जाते दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जानकारी के अनुसार परसेल निवासी रुस्तम कोल का बेटा रामू उर्फ रामा कोल (16 वर्ष) और कृष्णा कोल (11 वर्ष) के साथ कमरे में सो रहा था। अचानक दोनों भाइयों के चीखने की आवाज आई। उनका कहना रहा कि उनको किसी जहरीले सर्प ने डस लिया है।
भाईयों की आवाज सुनकर परिवार के लोग उनके कमरे की ओर दौड़े। दोनों की बात सुनने के बाद स्वजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले कर पहुंचे। जहां कुछ मिनट अंतराल में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। एक साथ दो सगे भाइयों की मौत से गांव में मातम छा गया। लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी। जिसने मौके पर पहुंचकर पंचनाम कार्रवाई कर दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया। मृतकों के स्वजनों का कहना है कि दो दिन पहले ही घर में सांप देखने को मिला था, लेकिन उसे भगाया जा पाता इससे पहले ही वो गायब हो गया था।