Breaking
15 Mar 2025, Sat

कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते बोलीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- संजय को आशीर्वाद देकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे

...

बरही/कटनी। smriti irani in katni मध्यप्रदेश में कमल के फूल का बटन दबा कर मेरे भाई संजय पाठक को आशीर्वाद देकर अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। मध्यप्रदेश में कमल खिलेगा।

भारी जनसमुदाय की मौजूदगी

आज बरही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यह उदगार व्यक्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित किया श्रीमती ईरानी ने भारी जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा कि संजय पाठक को विजय का आशीर्वाद देने आई हूँ।

भाजपा धर्म औऱ धैर्य की पार्टी

उन्होनें कहा कि भाजपा धर्म औऱ धैर्य की पार्टी है। जिस कांग्रेस ने श्री राम के अस्तित्व को नकारा था आज वही कांग्रेस के नेता मंदिर मंदिर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर या फिर रामसेतु खिलाफ इसी कांग्रेस की सरकार ने कोर्ट में राम को नकारा था अब जनता ने कांग्रेस को नकारा है और मध्यप्रदेश में भी जनता कांग्रेस को नकारने के लिए तैयार है। कांग्रेस कहती थी मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे तो हम बता रहे हैं कि मंदिर भी बनाया और 22 जनवरी की तारीख भी बता दी।

मोदी की वैक्सीन बताया फिर चुपचाप

स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन बनवाई तो काग्रेस ने इसे मोदी की वैक्सीन बताया फिर चुपचाप घर मे लगवा लिया। कोरोना काल मे प्रधानमंत्री और भाजपा की सरकार ने घर घर मुफ्त अनाज भिजवाया प्रधानमंत्री ने अगले पांच साल मुफ्त अनाज की योजना को बढ़ाई तो कांग्रेसियों के पेट मे दर्द होने लगा। कांग्रेस ने गरीबों को गरीब रखा ताकि उनका वोटबैंक बना रहे। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के झांसे में नहीं आना।

इसे भी पढ़ें-  Fire broke out in a nut-bolt factory: सीहोर में नट-बोल्ट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद हुए धमाके, बुझाने की कोशिश में लगी फायर ब्रिगेड

क्षेत्रीय प्रत्याशी संजय पाठक की सराहना करते उन्होंने कहा कि कहते हैं संजय कुछ भी कर सकते हैं। हरिहर तीर्थ निर्माण इसी का संकल्प है यह भी पूरा होगा। संजय पाठक के बारे में मैने भी सुना था 25 हजार बहनों का कन्यादान करवाने वाले भाई को देखने की इच्छा मुझे भी थी।

वे एक हजार की बात कर रहे शिवराज सिंह ने 1250 दे दिए

स्मृति ईरानी ने विजयनाथ धाम माँ शारदा को नमन किया उन्होंने कहा कि विकास औऱ गरीब कल्याण के लिए भाजपा को लाना है कांग्रेस 500 में सिलेंडर देने की बात कहती है शिवराज जी ने 450 पहले ही कर दिया बहनों को 1000 रुपये देने की बात की शिवराज सिंह ने 1250 भिजवा दिए।

दीदी मुझ पर आशीर्वाद बना कर रखेंगी: संजय पाठक

इससे पहले प्रत्याशी संजय पाठक ने कहा कि दीदी मुझ पर आशीर्वाद बना कर रखेंगी में इस क्षेत्र में विकास के और बेहतर कार्य कर सकूंगा। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन ने कटनी में स्मृती ईरानी का स्वागत करते हुए भाजपा को आशीर्वाद देकर जनता से आव्हान किया कि फिर से संजय पाठक को जनता का आशीर्वाद देगी।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम