Breaking
14 Mar 2025, Fri

160 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन

...

जबलपुर । आरडीएसओ (अनुसंधान, अभिकल्प और मानक संगठन) लखनऊ टीम परिचालन विभाग के नेतृत्व में पश्चिम मध्य रेल की टीम द्वार कोटा मंडल में नई डिजाइन वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर रैक का गति परिक्षण किया जा रहा है। मंडल में आरडीएसओ टीम परिचालन विभाग के सहयोग से 31 दिसम्बर से वन्दे भारत स्लीपर रैक का ट्रायल कर रही है। इस वन्दे भारत स्लीपर रैक का भारतीय रेल में पहला हाई स्पीड ट्रायल कोटा मंडल में आरडीएसओ टीम द्वारा किया जा रहा है। इस स्लीपर रैक के सफल ट्रायल के पश्चात् यात्रियों को देश के विभिन्न रेलमार्गों पर लम्बी दूरी के रेल यात्रियों को तेज, सुरक्षित और विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। यह ट्रायल वन्दे भारत स्लीपर रैक के विभिन्न तकनीकी मानकों के विश्लेषण के लिए किया जा रहा है। जिसमे कपलर फोर्स, एयर सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम, घुमाव ट्रैक पर गति इत्यादि का परीक्षण शामिल है। वन्दे भारत स्लीपर रैक का 06 जनवरी को नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर रेल खण्ड पर सूखे एवं गीले ट्रैक की अवस्था में कई बार 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गति परीक्षण किया गया। जिसमे विशेष रूप से आपातकालीन ब्रेकिंग दूरी एवं कपलर फोर्स से संबंधित आँकड़ों को विश्लेषण के लिए संरक्षित किया गया। इस वन्दे भारत स्लीपर कोच की रैक में कुल 16 कोच है। जिसका ट्रायल पूरे जनवरी माह तक आरडीएसओ टीम के द्वारा किया जाएगा। यह ट्रायल आरडीएसओ के संयुक्त निर्देशक (परीक्षण) के निर्देशन में किया गया जिसमे कोटा मंडल के यातायात निरीक्षक एवं लोको निरिक्षक ने आरडीएसओ लखनऊ टीम के साथ को-आर्डिनेट किया।

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक