कटनी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देशन में जारी आदेशानुसार निर्धारित अलग-अलग तिथियों में नगर निगम सीमांतर्गत सभी वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें सभी विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी से आमजन को अवगत कराया जा रहा है साथ ही पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड वार आयोजित किए जा रहे शिविरों में 24 जनवरी शुक्रवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में स्थानीय पार्षद अर्चना विनीत जायसवाल की उपस्थिति में सामुदायिक भवन में अंतिम शिविर आयोजित किया गया।उक्त शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं से नागरिकों को अवगत कराते हुए पात्रों से आवेदन प्राप्त किये जाकर लाभान्वित करने की कार्यवाही की गई। निगमायुक्त नीलेश दुबे ने शिविरों की सफलता हेतु सेक्टर अधिकारी, सर्वे दल प्रभारी को शिविर में प्राप्त आवेदन को लंबित न रखते हुए उन पर त्वरित कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है ताकि सभी पात्र वंचित नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में संपन्न हुआ मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर,पात्रों को दिया गया लाभ
