#Shri_Ram_MandirLatestधर्ममध्यप्रदेश

Shri Ramlala Pran Pratishtha बस कुछ घण्टे इंतजार आ रहे अयोध्या हम सब के प्रभु श्री राम, 84 सेकेंड की है अहम प्राण प्रतिष्ठा

बस कुछ घण्टे इंतजार आ रहे अयोध्या हम सब के प्रभु श्री राम, 84 सेकेंड की है अहम प्राण प्रतिष्ठा

Shri Ramlala Pran Pratishtha बस कुछ घण्टे इंतजार आ रहे अयोध्या हम सब के प्रभु श्री राम, 84 सेकेंड की है अहम प्राण प्रतिष्ठा। अयोध्याजी में जन्मभूमि पथ से लेकर राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ की अलौकिक आभा देखते ही बन रही है. सांस्कृतिक नृत्य और वादन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर प्रदेश के साथ-साथ देश भर की परंपराओं और कला का समागम हो रहा है. हर तरफ भगवान राम के भजन सुनने को मिल रहे हैं. सोमवार शाम को भव्य दीपोत्सव की तैयारी है. ऐसा लग रहा है मानों रघुनंदन के अभिनंदन के लिए पूरा स्वर्ग ही धरती पर उतर आया है. जनवरी में ही दीपावली का अहसान हो रहा है. शबरी के, केवट के, दमितों और वंचितों के, सबके श्रीराम आ रहे हैं.

wp 17058657344314161660232371440341

कितने बजे और कितनी देर में हो जाएगी प्राण प्रतिष्ठा, जानिए यहां
अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा की विधि, अभिजीत मुहूर्त में संपन्न की जाएगी. इस ऐतिहासिक अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीएम योगी एक दिन पहले ही अयोध्या धाम पहुंच चुके हैं. वहीं पीएम मोदी सुबह 10.25 पर अयोध्या धाम के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. 10:45 पर अयोध्या हैलीपैड पर उनका आगमन होगा.

ayodhya ram mandir PM MODI 1

यहां से वो सीधे राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे से 12 बजे तक वह विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे, जबकि दोपहर 12.05 बजे से 12.55 तक प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. दोपहर एक बजे कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह समारोह स्थल पर पहुंचेंगे, जहां अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ ही पूरे देश और दुनिया को संबोधित करेंगे. यहां सीएम योगी भी अपना उद्बोधन देंगे.

pm modi ayodhya

84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त, इसी में होगी प्राण प्रतिष्ठा 
आज अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसमें से काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने जो मुहूर्त चुना उसे सबसे सटीक मानकर उसे बहुत में रामलला की स्थापना होनी है. शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.

  • पीएम मोदी के कार्यक्रम का ये है शेड्यूल
    सुबह 10.25 –  पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
    सुबह 10:45 – अयोध्या हैलीपेड पर होगा आगमन
  • सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तकः पीएम मोदी मंदिर प्रांगण के विभिन्न अनुष्ठान में होंगे शामिल
  • दोपहर 12:05 से दोपहर 12:55 तक – प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान होगा. 

(इसी बीच शुभ मुहूर्त में होगी श्रीराम विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा)

  • दोपहर 01:00 बजे – समारोह स्थल पर पहुंचेंगे पीएम मोदी

84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त, इसी में होगी प्राण प्रतिष्ठा 

20 01 2024 ram lala virajman jan 20 2024 8269487 83323734
आज अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसमें से काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने जो मुहूर्त चुना उसे सबसे सटीक मानकर उसे बहुत में रामलला की स्थापना होनी है. शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा.

1609509 ram mandir photo a look at the proposed model for ram janmbhoomi temple in ayodhya

121 आचार्यों के मार्गदर्शन में होगी प्राण प्रतिष्ठा
समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं को कराने वाल,  मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे. वाराणसी के गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे तथा काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे. इसके अतिरिक्त प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित रहेंगे.

Back to top button