Shri Ram Utsav Katni अयोध्या में बन रहे 500 वर्षों की प्रतीक्षा के पश्चात भव्य रामलला मंदिर के उत्सव में देश भर में त्योहार के रुप में मनाया जा रहा हैं।
22 जनवरी को श्री अयोध्या जी में प्रभु श्री राम जी के बालस्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा में होने के हर्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कटनी द्वारा किड्स केयर विद्यालय में श्रीराम स्वरुप की मानव श्रृंखला बनाई गई । जिसमें 500 विद्यार्थियों ने सहभाग किया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री डी के खरे जी ने सभी विद्यार्थियों को आने वाली 22 जनवरी को न्यू रात्रि में घरों में न्यूनतम 11 दीपक जलाने एवं उत्साह पूर्वक श्री अयोध्या जी में हो रहे प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का स्वभागी बनने का संदेश दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख वसुन्धरा सिंह ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं तो इस अवसर के साक्षी बनने जा रहे हैं जब प्रभु राम लाल अपने भव्य मंदिर पर बैठेंगे तब हम सभी इसका उत्साह अपने घरों पर दीपक जलाकर एवं मिठाइयां बांट कर करें । विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता नगर सह मंत्री आशुतोष विश्वकर्मा , मुस्कान पटेल , लकी, शिवम , मंजुल , पीयूष , अभय इत्यादि कार्यकर्ता सम्मलित रहे ।