पैदल मैहर जाने व आने वाले श्रृद्धालुओं को फलाहार व जलपान करा रही श्री जगदीश स्वामी ट्रस्ट कमेटी, जगन्नाथ मंदिर व यश टायर हाऊस पुरैनी में प्रतिदिन दी जा रही सेवा

कटनी। चैत्र नवरात्र पर्व पर माता शारदा की पावन नगरी मैहर पैदल जाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए शहर में श्री जगदीश स्वामी ट्रस्ट कमेटी के द्धारा जलपान व फलाहार की व्यवस्था की जा रही है। कमेटी के द्धारा यह व्यवस्था प्रतिवर्ष शारदेय नवरात्र व चैत्र नवरात्र पर की जाती है और यह सेवा इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर जारी है। श्री जगदीश स्वामी ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से पैदल मैहर दर्शन के लिए आने व जाने वाले श्रृद्धालुओं के लिए यह सुविधा शहर के जगन्नाथ चौक स्थित श्री जगदीश स्वामी ट्रस्ट कमेटी मंदिर व पुरैनी स्थित यश टायर हाऊस में की जा रही है। सभी श्रृद्धालुओं को ठंडा शुद्ध पानी, चाय, फलाहार कराया जा रहा है। नवरात्र पर्व पर प्रतिदिन यह सेवा कमेटी के पदाधिकारी विजय सिंह के द्धारा अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर की जा रही है।