katni

विनोद सीतलानी के साथ शोभा सिंग की धमाकेदार प्रस्तुति, मां गंगा म्यूजिकल कार्यक्रम में झूमे दर्शक

विनोद सीतलानी के साथ शोभा सिंग की धमाकेदार प्रस्तुति, मां गंगा म्यूजिकल कार्यक्रम में झूमे दर्शक

...

कटनी। नए वर्ष की शुरुआत में मां गंगा म्यूजिकल की ओर से आयोजित गीत-संगीत कार्यक्रम ने सभी आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत शोभा सिंग और कटनी के गायक कलाकार विनोद सीतलानी की युगल प्रस्तुति से हुई, जिन्होंने अपने मधुर गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

विनोद सीतलानी और शोभा सिंग ने “हमको हमी से चुरा लो”, “तुम तो धोखेबाज हो”, “मुखड़ा चांद का टुकड़ा”, और “तूने दिल मेरा तोड़ा” जैसे सुपरहिट युगल सॉन्ग पेश किए, जिन्हें दर्शकों ने बहुत पसंद किया। उनकी प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और सभी आगंतुक उनकी युगल प्रस्तुति से झूम उठे।

इसके अलावा, प्रीति मंडल, माया पांडे, वंदना जी, डॉक्टर अनामिका, आशीष, संजय पाटकर, अभिजीत सिंह, भगवान दास कटारिया और अन्य गायक कलाकारों ने भी अपनी गायकी से दर्शकों का मन मोह लिया और शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें दर्शकों की तालियां बटोरने का उपहार मिला।

यह कार्यक्रम एक यादगार अनुभव था और सभी आगंतुकों ने इसका भरपूर आनंद लिया।

 

इसे भी पढ़ें-  छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग बारडोली पत्रकार महासंघ व जिला पत्रकार संघ ने महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button