महाराष्ट्र के वरिष्ठ नागरिको को शिंदे सरकार का तोहफा: मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी
महाराष्ट्र के वरिष्ठ नागरिको को शिंदे सरकार का तोहफा: मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी

महाराष्ट्र के वरिष्ठ नागरिको को शिंदे सरकार का तोहफा: मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी । महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्च पर तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित, पानी मे फंसी स्कूली बस से किया था रेस्क्यू , SP ने भी सराहा
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’
महाराष्ट्र कैबिनेट ने गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव के अनुसार 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक और 2.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को अधिकतम 30,000 रुपये का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही महाराष्ट्र कैबिनेट ने तीर्थयात्रियों के कल्याण के लिए ‘मुख्यमंत्री वारकरी महामंडल’ की स्थापना को भी मंजूरी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मातंग समुदाय के लिए एक कुशल प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा।
IAS पूजा खेडकर मामला: वीआईपी मांगों को लेकर फंसी आईएएस, खेडकर को पुणे सिटी ट्रैफिक पुलिस का नोटिस
मुफ्त बिजली योजना के लिए 7,775 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी
वहीं कैबिनेट ने किसानों के लिए राज्य की मुफ्त बिजली योजना के लिए 7,775 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय को मंजूरी दी। अधिकारी के अनुसार कुल मिलाकर 44 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं कैबिनेट ने खरीफ सीजन के लिए कपास और सोयाबीन किसानों को दो हेक्टेयर तक के लिए 1,000 रुपये और दो हेक्टेयर से अधिक पर फसल उगाने के लिए 5,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि देने को भी मंजूरी दे दी है। वहीं एक अन्य निर्णय में, विरार-अलीबाग मल्टी मॉडल कॉरिडोर और पुणे रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए 27,750 करोड़ रुपये का ऋण लिया जाएगा। कैबिनेट ने हुडको से ऋण के लिए दी गई सरकारी गारंटी के लिए अपनी पिछली मंजूरी को रद्द कर दिया।