Site icon Yashbharat.com

शिल्पा शेट्टी पर लगा था घर तोड़ने का आरोप! जानें राज कुंद्रा की एक्स वाइफ ने क्या कहा था

       

शिल्पा शेट्टी पर लगा था घर तोड़ने का आरोप! जानें राज कुंद्रा की एक्स वाइफ ने क्या कहा था। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा आज की तारीख में परफेक्ट कपल कहे जाते हैं. दोनों हर मौके पर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं. राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के साथ दूसरी शादी की थी. राज की पहली पत्नी कविता ने शिल्पा को घर तोड़ने वाली महिला बताया था, जिसके बाद राज कुंद्रा ने शिल्पा का बचाव किया था।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा आज बॉलीवुड की परफेक्ट जोड़ियों में से एक हैं. दोनों का नाम पावर कपल के रूप में लिया जाता है. शिल्पा हर मौके पर राज के लिए ढाल बनकर खड़ी हुई नजर आती हैं।

शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा पर कभी कोई आंच नहीं आने देती. वो इसका उदाहरण भी दे चुकी हैं, जब राज कुंद्र को पोर्नोग्राफी मामले में जेल हुई थी, तब शिल्पा ने पति को छुड़ाने के लिए हर जतन किए थे. हालांकि इस केस का असर दोनों की निजी जिंदगी पर भी पड़ा था. राज ने शिल्पा से दूसरी शादी की है. उनकी पहली पत्नी का नाम कविता कुंद्रा था. कविता ने कई बार शिल्पा पर उनका बसा-बसाया घर तोड़ने का आरोप लगाया है. ये आरोप इतना गंभीर था कि बाद में राज और शिल्पा को कविता के परिवार से माफी मांगने के लिए सामने आना पड़ा था।

राज कुंद्रा ने लंदन के बिजनेसमैन की बेटी कविता से लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप के बाद साल 2003 में शादी की थी. लेकिन शादी के तीन साल के बाद 2006 में दोनों अलग हो गए और उनका तलाक हो गया. इसके करीब तीन साल बाद साल 2009 में राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के साथ शादी कर ली थी. हालांकि बाद में कविता ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

उन्होंने राज के साथ अपनी शादी टूटने का सारा आरोप शिल्पा के माथे मढ़ दिया था. उन्होंने शिल्पा को घर तोड़ने वाली महिला बता दिया था. कविता ने ये भी कहा था, “जब मैं राज के साथ अपनी शादी के बारे में बात करती थी, तब राज सिर्फ शिल्पा का नाम लेते रहते थे. इसका मतलब था कि उनको कोई मुझसे बेहतर मिल गया था.” राज की एक्स वाइफ का कहना था कि उनकी जिंदगी में उथल-पुथल तब शुरू हुई जब लंदन में शिल्पा शेट्टी के परफ्यूम S2 का लॉन्च था. तब राज ने शिल्पा की मदद की थी. उस वक्त कविता को लगा था कि वो उनके पति के साथ उनकी जिंदगी जी रही हैं.

राज कुंद्रा ने मांगी थी माफी

कविता का कहना था कि शिल्पा शेट्टी ‘बिग ब्रदर’ जीतने के बाद तो और मशहूर हो चुकी थीं. इसके बाद से राज ने उनपर तलाक को लेकर दबाव देना शुरू कर दिया था. उस वक्त उनकी बेटी सिर्फ दो महीने की थी. कविता के इन आरोपों के बाद राज कुंद्रा को भी सामने आना पड़ा था. तब राज ने कहा था कि उनकी लाइफ में शिल्पा की एंट्री से करीब 9 महीने पहले ही वो कविता का साथ छोड़ चुके थे।

शिल्पा ने कविता को दिया था जवाब

वहीं शिल्पा शेट्टी ने इस मामले पर हेलो मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि घर तोड़ने वाली का टैग उनके लिए सबसे बुरा दौर था. वो उनको शारीरिक रूप से बीमार महसूस कराता था. शिल्पा ने ये भी दावा किया था कि उन्होंने राज से सख्ती से कहा था कि जब तक वो तलाक नहीं लेंगे तब तक वो दोनों दोस्त से ज्यादा कुछ नहीं हो सकते. एक्ट्रेस का कहना था कि वो घर तोड़ने वाली नहीं हैं. इससे उनके माता-पिता भी बहुत शर्मिंदा हुए थे।

Exit mobile version