Site icon yashbharat.com

Shelter Home Asha Kiran: दिल्ली के आशा किरण में 14 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मंत्री ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट

       

Shelter Home Asha Kiran: दिल्ली के आशा किरण में 14 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मंत्री ने 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी। दिल्ली के मेंटली चैलेंज्ड के लिए बनाए गए शेल्टर होम आशा किरण में 14 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं, जिसमें दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मेजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने रेवेन्यू मंत्री से 48 घंटे में इस जांच के रिपोर्ट की मांग की है.

दिल्ली की रोहिणी में स्थित आशा किरण शेल्टर होम में रहस्यमयी तरीके से मौत के कई मामले सामने आ रहे हैं. ये शेल्टर होम मेंटली चैलेंज्ड लोगों के लिए बनाया गया है, जिसमें इस साल के शुरुआती महीने यानी जनवरी 2024 से अभी तक 14 मौतों का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

दिल्ली सरकार मंत्री आतिशी ने शेल्टर होम में हो रही मौतों के मामले में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की राजस्व मंत्री को जांच करने का निर्देश दिया है और साथ ही 48 घंटे में इस जांच की रिपोर्ट भी मांगी है. आतिशी ने आदेश देते हुए कहा है कि रोहिणी में स्थित आशा किरण होम के बारे में अखबार में छपा हुआ है.

आठ महीने में हुई 14 मौतें

अखबार की बात करते हुए आतिशी ने बताया कि इसमें कहा गया है कि जनवरी 2024 से अभी तक इस शेल्टर होम में 14 मौतें हो चुकी हैं और साथ ही इन मौतों की वजह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और कुपोषण बताई गई है, जिससे शेल्टर होम में सुविधाओं की कमी के बारे में पता चलता है. उन्होंने आगे कहा कि देश की राजधानी में इस तरह की बुरी खबर सुनना बहुत ही चौंकाने वाला है. जांच के लिए सख्ती दिखाते हुए उन्होंने कहा है कि अगर जांच में यह बात सच साबित होती है तो इस तरह की लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Exit mobile version