Breaking
14 Mar 2025, Fri
...

फ़िल्म पुष्पा का ‘शेखावत’ बने कांस्टेबल पर गिरी गाज, हम इंदौर पुलिस हैं Trading reelसि। र मुंडवा कर रील बनाना सिपाही को भारी पड़ गया। क्राइम ब्रांच ने उसे न सिर्फ पकड़ा बल्कि चालान भी बना दिया। डीआईजी ने तो अनुशासनहीनता की कार्रवाई शुरू कर दी है। सिपाही ने इन्फुलेंसर के बहकावे में आकर फिल्म पुष्पा के एक कलाकार की नकल की थी।

फ़िल्म पुष्पा का ‘शेखावत’ बने कांस्टेबल पर गिरी गाज, हम इंदौर पुलिस हैं Trading reel

मुताबिक कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें एक युवक बाइक चला रहा है और उसके पीछे पुलिसकर्मी बैठा हुआ है।

सिगरेट का धुआं निकालता है

दोनों फिल्म पुष्पा के कलाकारों की अदाकारी करते हुए नजर आ रहे थे। बाइक पर बैठा पुलिसकर्मी सिगरेट पी रहा था और लोग उसे शेखावत सर…शेखावत सर पुकार रहे थे। पुलिसकर्मी उन्हें देख कर सिगरेट का धुआं निकालता है।

रील देखने पर पता चला पुलिसकर्मी पीआरटीएस में पदस्थ सिपाही जितेंद्र तंवर है। वहीं बाइक चलाने वाला कमलेश डामोर और वीडियो बनाने वाले का नाम अतुल डामोर है। एडीसीपी ने उसे इन्फुलेंसर के साथ तलब कर फटकार लगाई।

जितेंद्र ने सफाई में कहा उसने न रील बनाई न वीडियो अपलोड किया। एडीसीपी कहा इस तरह का कृत्य अनुशासनहीनता और विभागीय नियमों के उल्लंघन में आता है। रील बनाना है तो ऐसा काम करो, जिससे विभाग का नाम रोशन हो।

हेलमेट न पहनने और सिगरेट पीने पर फाइन

अभिनेता जैसी शक्ल बनाने से कुछ नहीं होता है। अफसरों ने हेलमेट न पहनने पर उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर दी। सिगरेट पीने पर नगर निगम से स्पॉट फाइन की कार्रवाई करवाई। उधर पीआरटीएस के डीआईजी ने भी जितेंद्र के खिलाफ जांच बैठा दी है। फ़िल्म पुष्पा का ‘

इसे भी पढ़ें-  मैहर जिले केअमदरा हाइवे रोड पर कार चालक को आया नींद का झोंका, सड़क से उतरकर खेत में घुसी कार, 4 लोग हुए घायल

फ़िल्म पुष्पा का ‘शेखावत’ बने कांस्टेबल पर गिरी गाज, हम इंदौर पुलिस हैं Trading reel

 

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि