रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की मजबूती के चलते भी आज शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है।बीते शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चौथी तिमाही के नतीजों में अच्छी कारोबारी ग्रोथ देखी गई और इसके असर से आरआईएल का स्टॉक ऊपर खुला है।
जानें सेंसेक्स और निफ्टी की क्या है तस्वीर
बाजार खुलने के 25 मिनट बाद बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। वहीं 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा एनएसई निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 29 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है।
निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल देखें तो निफ्टी के अधिकांश सेक्टर्स में गिरावट का रुख देखा जा रहा है. आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, ऑटो, कंज्यूमर्स ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर इंडेक्स में लालिमा छाई हुई है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल एंड गैस, रियल्टी, निजी बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
कैसे खुला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर
शुक्रवार को आए अच्छे कारोबारी नतीजों के बाद आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऊपरी रेट पर खुलने की उम्मीद थी और ऐसा ही हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 26 रुपये ऊपर चढ़कर 2375 रुपये पर खुला है और शुक्रवार को ये स्टॉक 2349 रुपये पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के चढ़ने और गिरने वाले शेयर
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एसबीआई, टाइटन, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एक्सिस, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में उछाल के साथ ट्रेडिंग हो रही है. गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, मारुति सुजूकी, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम, एचयूएल, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टीसीएस, इंफोसिस, सन फार्मा में गिरावट दर्ज की जा रही है।
बीएसई का सेंसेक्स आज 218.65 अंकों की उछाल के बाद 59,873 पर खुला है और पिछले ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को इसका क्लोजिंग लेवल 59,655 पर था। इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 17,707 पर खुला है और इसमें आज 83.5 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार खुला है. निफ्टी का पिछला क्लोजिंग लेवल 17,624.05 पर था।