Shahpur School News: शास.एकी.माध्य.विद्या. शाहपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रवेशोत्सव जनपद शिक्षा केंद्र कटनी के शास.एकी.माध्य.विद्या. शाहपुर में प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत शाहपुर लक्ष्मी मांझी, उमा रजक अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम मां भगवती देवी सरस्वती के चरणों मे चंदन,वंदन,पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया, ततपश्चात छात्र,छात्राओ को पुस्तक वितरित की गई,विद्या प्रभारी रमाशंकर तिवारी द्वारा उपस्थित अभिभावक गणों को विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया।
साथ ही सभी से बच्चों को प्रतिदिन विद्या भेजने,6 वर्ष के बच्चों का प्रवेश दिलाने बच्चो को नियमित विद्या भेजने को कहा गया,इस अवसर पर कोमल लुनियाँ,उमेद कोल,रवि श्रीवास, महेन्द कोल,बिंदी कोल,गणेश राजभर,सुमन बर्मन,तबस्सुम बानो,अंजो बाई,रीनू पांडेय,रीनू कोल,सुंदरा बाई,नीलम राजभर,प्रीति रजक,संगीता राजभर,सुमन बर्मन आदि की उपस्थिति रही,विद्यालय के शिक्षक गण देवेन्द कुलहरा,अजय त्रिपाठी, अभिनय मिश्रा द्वारा अभिभावकों को निरंतर विद्या आने एवं शिक्षको से बच्चों को आने वाली कठिनाइयों से संबंधित विषयों पर सतत संपर्क बनाए रखने को कहा गया।