Latest

Sex Racket Raid: पुलिस के छापे में होटल से कई लड़के-लड़कियां पकड़े गए, सेक्स रैकेट के आरोप में कई गिरफ्तार

Sex Racket Raid: पुलिस के छापे में होटल से कई लड़के-लड़कियां पकड़े गए, सेक्स रैकेट के आरोप में कई गिरफ्तार

दतिया। Sex Racket Raid: पुलिस के छापे में होटल से कई लड़के-लड़कियां पकड़े गए, सेक्स रैकेट के आरोप में कई गिरफ्तारसिविल लाइन में संचालित होटल ग्रेट गैलेक्सी में रविवार को कोतवाली पुलिस ने सैक्स रेकेट पकड़ा। कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर वहां से तीन युवक और तीन युवतियों को पकड़ा है। पुलिस ने इस संबंध में होटल मालिक और उसके मैनेजर सहित पकड़े गए युवक और युवतियों पर मामला दर्ज किया है।

Sex Racket Raid: पुलिस के छापे में होटल से कई लड़के-लड़कियां पकड़े गए, सेक्स रैकेट के आरोप में कई गिरफ्तार

बता दें कि इस होटल में अनैतिक देह व्यापार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी। इन सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने वहां दबिश दी और होटल मालिक की कारतूत सामने आ सकी। दबिश के दौरान पकड़े गए युवक शर्मिंदगी के चलते कमरे के चादर से मुंह ढांककर बाहर निकले। जिन्हें पकड़कर पुलिस कोतवाली लेकर आई।

पुलिस पहुंची तो मैनेजर बोला- होटल में कोई नहीं है

कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम के साथ पहुंचकर होटल ग्रेट गेलेक्सी में दबिश दी गई। होटल में अनैतिक कृत्यों के संबंध में जानकारी मिली थी। पुलिस ने होटल मैनेजर से वहां ठहरने वालों के बारे में जानकारी मांगी तो उसका कहना था कि होटल में कोई नहीं रुका है।

होटल रजिस्टर में युवकों के नाम दर्ज थे लेकिन युवतियों के बारे में एंट्री नहीं मिली। पुलिस ने जब होटल के कमरा नंबर 203, 204 और कमरा नंबर 103 खुलवाया तो वहां मौजूद में उक्त युवकों के पास से दवाएं भी मिली हैं। जो पुलिस ने जब्त कर ली।

इसे भी पढ़ें-  Accident ईद मनाने जा रहे सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार युवकों की मौत

पकड़े गए जोड़ों में शामिल युवकों के नाम गोपाल जोशी पुत्र हरिमोहन निवासी बड़े पोस्ट ऑफिस के पास दतिया, विजय उपाध्याय पुत्र मनोज उपाध्याय निवासी रिछरा फाटक आयुर्वेद अस्पताल के पीछे दतिया व देव साहू पुत्र दशरथ निवासी न्यू गल्ला मंडी करैरा, जिला शिवपुरी बताए गए। वहीं तीनों युवतियां दतिया की हैं। दबिश में होटल संचालक राजा यादव दतिया और उसके मैनेजर कपिल रावत निवासी ठाकुरबाबा रोड डबरा, ग्वालियर सहित पकड़े गए।

होटल में करा रहे थे देह व्यापार

पुलिस पूछताछ में पकड़ी गई युवतियों ने बताया कि उन्हें देह व्यापार के लिए उक्त लड़के अपने साथ बाइक पर बैठाकर लाए थे। इसके बदले उन्हें होटल मालिक से एक हजार और बारह सौ रुपये मिलते थे। वहीं होटल मालिक भी वहां देह व्यापार कराने के लिए कमरा आसानी से उपलब्ध करा देता था।

इस दौरान मैनेजर कपिल का कहना था कि होटल मालिक के आदेश से वह सिर्फ युवकों का ही नाम रजिस्टर में लिखता था, जबकि युवतियों के नाम दर्ज नहीं किए जाते थे। इस तरह देह व्यापार में मालिक और मैनेजर संलिप्त पाए गए। वहीं पकड़ी गई युवतियों के पास से मिले पर्स में महिला पुलिस कर्मी द्वारा ली गई तलाशी में नगदी और दो मोबाइल आदि बरामद किए। Sex Racket Raid: पुलिस के छापे में होटल से कई लड़के-लड़कियां पकड़े गए, सेक्स रैकेट के आरोप में कई गिरफ्तार

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button
<