Site icon Yashbharat.com

पशु ओषधि केंद्र के चोरी का आरोपी जेल से आकर कर रहा पुलिस कर्मियों की झूठी शिकायत ,चोरी अवैध शराब मारपीट जैसे कई अपराध दर्ज है थानो में

       

पशु ओषधि केंद्र के चोरी का आरोपी जेल से आकर कर रहा पुलिस कर्मियों की झूठी शिकायत ,चोरी अवैध शराब मारपीट जैसे कई अपराध दर्ज है थानो मे

कटनी- विगत दिनों माधव नगर पुलिस ने 12-13 जनवरी को बिलहरी रोड, श्मशान घाट के पास, झिंझरी थाना क्षेत्र के पशु औषधालय हुई डेढ़ लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1,50,000 हजार का सामान भी बरामद किया था उसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया था घटना झिंझरी थाना क्षेत्र इलाके की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी निवासी महाराणा प्रताप वार्ड, झिंझरी के पास से गिरफ्तार किया गया।
माधव थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि घटना 12-13 जनवरी की है। आरोपी ने पशु औषधालय मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पशु औषधालय के कर्मचारियों ने 16 जनवरी को वारदात की रिपोर्ट दर्ज की कराई थी कि 12-13 जनवरी के बीच सुबह 9:00 बजे चोरी की वारदात हुई, जिसमें अज्ञात चोर ने करीब 1,50,000 मूल्य का सामान चुरा लिया था। पुलिस ने मामले में तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच के दौरान संदिग्ध मोहम्मद साजिद मोहम्मद हाशिम उम्र 54 वर्ष, निवासी महाराणा प्रताप वार्ड, झिंझरी, को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया है। अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर, प्रियंका राजपूत उप निरीक्षक चौकी प्रभारी झिंझरी, माधवनगर थाना के प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, सोमनाथ शर्मा, राजेश चौधरी, आरक्षक लोकेंद्र सिंह, आरक्षक जज यादव, आरक्षक चालक ओम शिव ने कार्यवाही की थी

आदतन अपराधी है मोहम्मद साजिद कर रहा फर्जी शिकायत
माधव नगर पुलिस ने जब आरोपी मोहम्मद साजिद को चोरी के माल के साथ रंगे हाथ पकड़ा तो बह बौखला कर एसपी से आरक्षक कमलेश वेरागी व लोकेन्द्र सिंह द्वारा घुसकर मारपीट और चोरी का आरोप लगाया है जबकि मोहम्मद साजिद खुद ही एक आदतन अपराधी है जिसके माधव नगर थाने में 34/2 अवैध शराब के मामले रंगनाथ थाने में चोरी के मामले व कोतवाली में मामले दर्ज है ऐसे व्यक्ती द्वारा पुलिस आरक्षको की झूठी शिकायत की गई है पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच करते हुए झूठी शिकायत करने पर मोहम्मद साजिद पर कार्यवाही करना चाहिए जिससे पुलिस की छवि कोई धूमिल करने की कोशिश ना करे l

Exit mobile version