Breaking
14 Mar 2025, Fri

सेवाभारती द्वारा सक्षम छात्रावास में 35 छात्रों की टेबल प्रदान

...

सेवाभारती द्वारा सक्षम छात्रावास में 35 छात्रों की टेबल प्रदा

कटनी -सेवाभारती कटनी के द्वारा आज रोशन नगर में दिव्यांग छात्रों के सक्षम छात्रावास में अध्ययन हेतु आवश्यक टेबल प्रदान की गई ।छात्रावास के 35 छात्रों को टेबल प्रदान किए गए ।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक विपिन तिवारी जी,नगर संघ चालक किशोर ओचनी जी,जिला प्रचारक चंदन जी,सेवा भारती अध्यक्ष रवि जी नायक उपाध्यक्ष भगवानदास जी राठौर , ओम प्रकाश जी सोनी,राजकुमार असरानी जी उपस्थित थे।सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री महेश जी ने सेवा भारती के उद्देशों एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन सचिव पुनीत नगरिया जी ने किया।इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अनिल त्रिपाठी जी एवं छात्रावास सह अधीक्षक वीरू सोनी जी के सहयोग सराहनीय रहा।

 
इसे भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान: मतांतरण के दोषियों को फांसी की सजा

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि