Site icon Yashbharat.com

25 दिन से लापता युवक का पिलोंजी क़े जंगल मे कंकाल मिलने से सनसनी

       

25 दिन से लापता युवक का पिलोंजी क़े जंगल मे कंकाल मिलने से सनसन

कटनी -कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिलोंजी मे आज सुबह सुबह लापता युवक का कंकाल मिलने से सनसनी फेल गयी कुठला पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही मोके पर पहुंची ओर परिजनों को सुचना दी जिसमे मृतक क़े भाई ने जानकारी देते हुए बताया की मेरा भाई अर्जुन 3 दिसंबर को पिलोंजी गया था तबसे ही लापता रहा बताया गया की अर्जुन अपने साले क़े जन्मदिन मे गया बही से अचानक गायब हो गया था आज सुचना मिली की एक युवक का कंकाल पिलोंजी क़े जंगल मे मिली है जिससे उसके कपड़ो से शीनाख्त की गयी मृतक भाई ने बताया की अर्जुन को गांव क़े ही चार लोग ढूढ़ने गए थे उन पर ही शक है की उनके द्वारा हत्या की गयी होगी l

इसे भी पढ़ें-  Police IPS ASP DSP Transfer मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में आईपीएस डीएसपी एएसपी के स्थानांतरण देखें पूरी लिस्ट
Exit mobile version