Breaking
14 Mar 2025, Fri

25 दिन से लापता युवक का पिलोंजी क़े जंगल मे कंकाल मिलने से सनसनी

...

25 दिन से लापता युवक का पिलोंजी क़े जंगल मे कंकाल मिलने से सनसन

कटनी -कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिलोंजी मे आज सुबह सुबह लापता युवक का कंकाल मिलने से सनसनी फेल गयी कुठला पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही मोके पर पहुंची ओर परिजनों को सुचना दी जिसमे मृतक क़े भाई ने जानकारी देते हुए बताया की मेरा भाई अर्जुन 3 दिसंबर को पिलोंजी गया था तबसे ही लापता रहा बताया गया की अर्जुन अपने साले क़े जन्मदिन मे गया बही से अचानक गायब हो गया था आज सुचना मिली की एक युवक का कंकाल पिलोंजी क़े जंगल मे मिली है जिससे उसके कपड़ो से शीनाख्त की गयी मृतक भाई ने बताया की अर्जुन को गांव क़े ही चार लोग ढूढ़ने गए थे उन पर ही शक है की उनके द्वारा हत्या की गयी होगी l

 
इसे भी पढ़ें-  Holi special train: होली स्पेशल ट्रेन: गोंदिया-छपरा-गोंदिया ट्रेन कटनी, मैहर, सतना से होकर गुजरेगी

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि