Breaking
21 Mar 2025, Fri

बिना टीपी के लाइम स्टोन पत्थर से ओवरलोड हाइवा वाहन जब्त,कलेक्टर  के निर्देश पर एसडीएम विजयराघवगढ़ ने की कार्यवाही

...

 

बिना टीपी के लाइम स्टोन पत्थर से ओवरलोड हाइवा वाहन जब्त,कलेक्टर  के निर्देश पर एसडीएम विजयराघवगढ़ ने की कार्यवाह

कटनी। जिले में ओवरलोडेड वाहनों और बिना टीपी के अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में गुरुवार की शाम भटूरा खदान से बडारी की ओर जा रहे हाइवा वाहन को ज़ब्त किया गया है।

एस डी एम विजयराघवगढ़ श्री महेश मंडलोई ने बिना टीपी के लाइम स्टोन पत्थर से ओवरलोड हाइवा वाहन नंबर सीजी-पी4-सी 8040 को खनिज के अवैध परिवहन पर ज़ब्त कर कैमोर पुलिस थाना को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया है। ग्राम बडारी थाना कैमोर निवासी वाहन चालक का नाम राजकुमार यादव पिता गैवी नाथ यादव उम्र 52 वर्ष है।

जबकि हाइवा वाहन के मालिक का नाम सागर पांडेय पिता विनोद पांडेय निवासी ग्राम बडारी पुलिस थाना कैमोर है।

 
इसे भी पढ़ें-  सायना महाविद्यालय में Festurals 2025 का शुभारंभ

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि