Breaking
15 Mar 2025, Sat

मंगलनगर वासियों के लिए सिर दर्द बना क्षेत्र में कबाड़ का कारोबार, कलेक्टर व एसडीएम तक पहुंची शिकायत

...

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र मंगलनगर में कबाड़ का व्यवसाय क्षेत्रवासियों के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है। यहां कबाड़ व्यवसाय शुरू होने से न केवल क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं बल्कि मुख्य मार्ग के किनारे कबाड़ व्यवसाय से लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां कबाड़ कारोबारी आयुध निर्माणी व रेलवे का लोहा चोरी करने के लिए कई असामाजिक तत्वों को पनाह देकर रखे हुए है। कबाड़ी के साथ जुड़े असामाजिक तत्व 24 घंटे आयुध निर्माणी व रेलवे का लोहा चोरी करने का काम करते हैं। जिसका परिणाम है कि इस कबाड़ दुकान से दो या चार दिन में बड़े ट्रकों में भरकर कबाड़ भेजा जाता है।

जबकि इतना कबाड़ ईमानदारी किए गए धंधे में नहीं निकलता। लोगों का यह भी कहना है कि कबाड़ कारोबारी को आरपीएफ, जीआरपी व शहर पुलिस का भी संरक्षण है। क्षेत्रवासियों ने इस संबंध में एक शिकायत भी कलेक्टर व एसडीएम को देकर कबाड़ का व्यवसाय क्षेत्र से बाहर भेजने की मांग की है।

 
इसे भी पढ़ें-  रायबरेली में सनी बनकर अरबाज ने हिंदू लड़की को फंसाया, अश्लील वीडियो भेजकर बर्बाद की शादीशुदा जिंदगी

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम