स्कार्पियो ने लल्ला मिष्ठान भंडार में मारी जोरदार ठोकर, क्षतिग्रस्
कटनी। झंडा बाजार स्थित लल्ला मिष्ठान भंडार में किसी वाहन ने रात्रि दुकान जोरदार ठोकर मारी जिससे शटर सहित दुकान के अंदर खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी पर दुकान संचालक लल्ला मिष्ठान भंडार पंकज गुप्ता ने 100 डायल को सूचना दी मौके पर पहुंचे डायल ने सी सी टी वी फुटेज मिलने पर कार्यवाही की बात कही । रात्रि करीब 2:00 बजे दुकान के अंदर मैनेजर सुनील को हालांकि चोट नहीं आई लेकिन दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए दुकान संचालक पंकज गुप्ता ने बताया कि स्कॉर्पियो कार की जानकारी लगी थी जिसने जोरदार ठोकर मारी दुकान के बाहरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया करीब 80 से 90000 रुपए की दुकान में छाती पहुंची है