Breaking
14 Mar 2025, Fri

School Reopening छात्रों के लिए जरूरी खबर, MP में 16 जून से खुलेंगे सभी सरकारी स्कूल

School Reopening
...

School Reopening छात्रों के लिए अहम खबर है मौज मस्ती के बाद अब फिर स्कूल पढ़ाई से नाता जुड़ेगा। छुट्टियां इसी माह खत्म होंगी। सरकार ने साफ कर दिया प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल 16 जून से खुलेंगे। इसके लिए शिक्षकों को पांच जून से स्कूल में बुलाकर तैयारियां कराई जा रही हैं, जबकि शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश नौ जून तक था। छुट्टी खत्म होने से पहले शिक्षकों को बुला लिया गया है।

विद्यार्थियों को गणवेश से लेकर पाठ्यपुस्तकें का वितरण किया जाना है। इसे लेकर भी विद्यार्थियों की संख्या का सत्यापन करना है। साथ ही लैपटाप की राशि का वितरण किया जाना है। इस कारण विद्यार्थियों की संख्या और उनका खाता भी अपडेट करना है।

शिक्षकों को स्कूल से बाहर शाला त्यागी बच्चों को ढ़ूंढ़ने के लिए गृह संपर्क अभियान चलाने के लिए कहा गया है। इसमें शिक्षकों को स्कूल छोड़ चुके बच्चों की पूरी जानकारी विभाग को उपलब्ध करानी है। इसके अलावा स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है।

कई जिलों में गृह संपर्क अभियान की धीमी गति से चल रहा है। इसे भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं स्कूलों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्टेट अचीवमेंट सर्वे प्रारंभ होने वाला है। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम