Breaking
14 Mar 2025, Fri

School Closed मध्यप्रदेश में एक मई से 15 जून तक स्कूलों की छुट्टी, बच्चों की बल्ले बल्ले

...

School Closed मध्यप्रदेश में एक मई से 15 जून तक स्कूलों की छुट्टी अर्थात ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। मतलब बच्चों की बल्ले बल्ले।

स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए एक मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकों के लिए यह अवकाश एक मई से नौ जून तक रहेगा।

जानकारी के अनुसार मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2023-24 का शैक्षणिक सत्र 17 अप्रैल से प्रारंभ होगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2023-24 के लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं।

विभागीय अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अवकाश की तिथि एक जैसी रहेंगी।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार दशहरा अवकाश 23 से 25 अक्टूबर तक रहेगा। मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्‍कूलों में दीपावली अवकाश 10 से 15 नवंबर तक रहेगा जबकि सरकारी स्‍कूलों में अब शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से चार जनवरी 2024 तक रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
 
इसे भी पढ़ें-  महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया बी.एससी. द्वितीय वर्ष की छात्रा ऋषिका शुक्ला, ने एनएसएस के प्रादेशिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम