जबलपुर । एट्रोसिटी एक्ट को लेकर CM के बयान पर गृह मंत्रालय ने अभी तक कोई अमल नहीं किया है ।
दरअसल आईपीसी की धाराओं केे तहत कोई भी कानून का पालन कानून के नियमों के तहत ही हो सकता है। शिवराज का इस मामले में ये बयान अब भाजपा के लिए सिरदर्द बन गया है।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा अब इस मसले पर कानून के विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं। इसी मसले पर जब मीडिया ने प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह से बात की तो उनका साफ कहना था कि सीएम की घोषणा पर अभी अमल नहीं।
इस मसले पर अभी विधि जानकारों से बातचीत होगी । परीक्षण के बाद ही इस पर अमल होगा। गौरतलब है कि सीएम ने गत दिवस बयान दिया था कि प्रदेश में एस सी एसटी एक्ट के तहत पहले पुलिस की जांच होगी उसके बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी। गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने साफ किया कि फिलहाल कोई आदेश जारी नही हुए है।