Site icon Yashbharat.com

Sawan somwar 2024 भगवान शिवजी का प्रिय सावन सोमवार पर करें व्रत, पूजन अर्चन मिलेगा विशेष फल, सुबह से कटनी के शिवालयों में भक्तों की कतार

       

Sawan Somwar 2024: पहला सावन सोमवार 22 जुलाई 2024 को है. इस दिन शिव जी (Shiv ji) की पूजा में कुछ खास चीजों का जरुर इस्तेमाल करें. साथ ही राशि अनुसार महादेव की पूजा करें, इससे लाभ मिलता है।

सर्वार्थ सिद्धि योग में आप भगवान शिव को जल चढ़ाएं और उनकी पूजा करें. जो लोग सोमवार व्रत का शुभारंभ करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह दिन विशेष है। सावन सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करें, साथ में माता पार्वती की आराधना करें। शिव जी को बेलपत्र, चंदन, गंगाजल, गाय का कच्चा दूध, भांग, धतूरा आदि अर्पित करके पूजा करनी चाहिए। उसके बाद शिव चालीसा और सोमवार व्रत की कथा पढ़कर आरती कर लें। शिव कृपा से आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. सावन के पहले दिन से कांवड़ यात्रा भी शुरू होगी।

Rashifal सावन माह का पहला सोमवार, जानिए कैसा होगा आपका राशिफल

तामसिक वस्तुओं का सेवन वर्जित

सावन माह में तामसिक वस्तुओं का सेवन वर्जित है. मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज आदि को खाना बंद कर देना चाहिए. पूरे सावन माह में शिव पूजा करें, ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करें. आपका कल्याण होगा. सोमवार को भगवान शिव और चंद्रमा की पूजा करने से कुंडली का चंद्र दोष दूर होगा। इस दिन चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें. चावल, चीनी, खीर, दूध, मोती, सफेद वस्त्र, सफेद फूल आदि का दान करें. सावन सोमवार के दिन चांदी का चंद्रमा या फिर मोती धारण करने से भी आपका चंद्रमा का दोष दूर होगा। पंचांग से जानते हैं सावन के पहले दिन का शुभ मुहूर्त, योग, सूर्योदय, सूर्यास्त, राहुकाल, दिशाशूल, चंद्रोदय, चंद्रास्त, आदि।

कटनी शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ी। जिले में प्रसिद्ध रूपनाथ धाम सहित शहर के मधई मंदिर पहुंच कर भक्तों ने भगवान भूतभावन भोलेनाथ का आराधन किया। सावन मास का पहला सोमवार पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान की भक्ति की। भगवान शिव को जलाभिषेक किया और विविध अनुष्ठान किए गए। शिवालयों में लोगों की सुबह से भीड़ रही। शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

शिवमंदिरों में सुबह से जल अर्पित करने वाले श्रद्धालुओं को तांता

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों में पहले सावन सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। शिवमंदिरों में सुबह से जल अर्पित करने वाले श्रद्धालुओं को तांता लगा रहा। बहोरीबंद स्थित बाबा रूपनाथ धाम में सोमवार को हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया। हजारों साल पुराने ऐतिहासिक मंदिर रूपनाथ धाम में दर्शन मात्र से मानव के समस्त दुख कट जाते है। सुबह से ही पहुंचने वाले श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव को जल और दूध अर्पित किया गया। बरही के विजयनाथ धाम सहित अन्य स्थानों में सोमवार पूजन के लिए आवश्यक तैयारियां की गई थीं। इसके अलावा शहर के प्रमुख शक्ति पीठ मां जालपा मढ़िया में भी दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिरों में पार्थिव शिवलिंग निर्माण व अभिषेक का आयोजन किया गया। माई नदी शिव मंदिर, शीतला माता मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, खिरहनी मंदिर, माधवनगर स्थित भोलेशंकर मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, विश्राम बाबा मंदिर, कटायेघाट हनुमान मंदिर, शिव मंदिर अस्पताल रोड सहित अन्य स्थानों पर भगवान भोलेनाथ का पूजन किया गया।

This read:- Rashifal सावन माह का पहला सोमवार, जानिए कैसा होगा आपका राशिफल

Exit mobile version