Sawan Me 450 ki LapG सावन के हिसाब से देखा जाए तो 1 जुलाई से 31 अगस्त तक इस बार 60 दिन का सावन पड़ा था दो माह में सावन के दौरान लाडली बहना द्वारा खरीदी ही LPG रसोई गैस सिलेंडर के लिए कितना ही मूल्य क्यों न चुकाया हो पर उन्हें यह 450 रुपये में ही पड़ेगा।
बाकी की करीब 650 रुपये की राशि बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया सितंबर से प्रारम्भ होगी। इसी तरह बिजली बिल की माफी की प्रक्रिया अगले बिलों में छूट के साथ आएगी। एलपीजी गैस की अंतर की राशि शिवराज सरकार उनके बैंक खातों में जमा कराएगी। इसके लिए खाद्य,नागरिक आपूर्ति विभाग तैयारियों में जुट गया है। सितंबर के पहले पखवाड़े में महिलाओं के खातों में अंतर की राशि बतौर अनुदान अंतरित कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने आगे भी रसोई गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को अधिक कीमत न चुकानी पड़े, इसकी व्यवस्था बनाने की घोषणा की है, इसलिए विभाग अलग से पोर्टल या फिर ऐसी व्यवस्था बनाना चाहता है, जिसमें राशि बिना किसी परेशानी के अंतरित हो जाए।
फिलहाल विभाग राशि की व्यवस्था अपनी अन्य योजनाओं में उपलब्ध बजट का पुनर्विनोजन कराकर करेगा। इसमें अन्नपूर्णा योजना के बजट का भी उपयोग किया जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में एक वर्ष तक निश्शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने के कारण अन्नपूर्णा योजना की राशि बची हुई है। बजट में योजना के लिए छह सौ करोड़ रुपये का प्रविधान है।