Breaking
13 Mar 2025, Thu

सतगुरू स्वामी टहिल्याराम साहिब जी का वर्सी महोत्सव: 02-03 मार्च को कटनी में भव्य आयोजन

...

कटनी। सतगुरू स्वामी टहिल्याराम साहिब जी का वर्सी महोत्सव 02-03 मार्च को कटनी में मनाया जाएगा। यह आयोजन श्री तुलसी थल्हे दरबार ट्रस्ट, कैरिन लाईन, माधव नगर कटनी द्वारा किया जा रहा है।

 

इस अवसर पर कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 02 मार्च को प्रातः 4:30 बजे से 6:00 बजे तक 108 श्री सुखमनी साहिब पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद रात 8:00 बजे से बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। रात 9:00 बजे से श्री गोवर्धनदास दिलीप कुमार बालक मण्डली कटनी द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

03 मार्च को सुबह 11:00 बजे से एलएस आकाश म्यूजिकल ग्रुप कटनी द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। दोपहर 1:00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की वाणी का भोग लगाया जाएगा। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे आम भंडारा (लंगर) का आयोजन किया जाएगा। रात 9:00 बजे से दिव्यांशु बालाजी, ग्वालियर द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन में शामिल होने के लिए धर्मप्रेमी जनता को आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन श्री तुलसी थल्हे दरबार ट्रस्ट, कैरिन लाईन, माधव नगर कटनी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि