LIVE Sarkari Naukri 2021 Updates: केंद्र और राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभागों द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अमर उजाला अपनी वेबसाइट पर सरकारी लाइव के माध्यम से आप तक इन विभागों द्वारा निकालीं गई भर्ती की जानकारी पहुंचाने का प्रयास करता है।
03:43 PM, 12-AUG-2021
Sarkari Naukri LIVE 2021: मार्च 2022 में होंगी सेना भर्ती रैलियां
भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में 02 मार्च 2022 से 14 मार्च 2022 तक सेना भर्ती रैली के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर 28 अगस्त, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
02:51 PM, 12-AUG-2021
Govt Jobs: यह है महत्वपूर्ण तिथियां
कोल इंडिया भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की आरंभ तिथि : 10 अगस्त, 2021
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 09 सितंबर, 2021
01:56 PM, 12-AUG-2021
Sarkari Naukri: यह है पदों का विस्तृत विवरण
ब्रांच का नाम एवं रिक्तियों की संख्या
खनन : 253
विद्युत : 117
यांत्रिक : 134
सिविल : 57
औद्योगिक इंजीनियरिंग : 15
भू – विज्ञान : 12
12:48 PM, 12-AUG-2021
सरकारी नौकरी 2021: मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू
कोल इंडिया ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर मैनेजमेंट ट्रेनी यानी प्रबंधन प्रशिक्षु के कुल 588 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट Coalindia.in के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे वैलिड गेट 2021 स्कोर रखने वाले छात्र ही इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
11:51 AM, 12-AUG-2021
Sarkari job: 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले कर सकते हैं आवेदन
आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से की जाएगी
सामान्य वर्ग – 18 वर्ष से 40 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिलाओं की आयु सीमा – 18 वर्ष से 45 वर्ष
राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग – 18 वर्ष से 45 वर्ष
राजस्थान की एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिलाओं की आयु सीमा – 18 वर्ष से 50 वर्ष
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
10:43 AM, 12-AUG-2021
सरकारी नौकरी: बारहवीं पास और स्नातक कर सकते हैं आवेदन
फायरमैन – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं पास करने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के पास छह माह की बेसिक एलीमेंट्री फायरमैन ट्रेनिंग होनी चाहिए।
असिस्टेंट फायर ऑफिसर एफओ – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक करने वाले इसके लिए योग्य अभ्यर्थी हैं। नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर द्वारा संचालित सब ऑफिसर कोर्स या केंद्र/राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष कोर्स करना अनिवार्य है।
09:44 AM, 12-AUG-2021
Sarkari Naukri Live 2021: आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को जमा करना होगा इतना शुल्क
सामान्य वर्ग- 450 रुपये
राजस्थान ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग- 350 रुपये
राजस्थान एससी, एसटी वर्ग – 250 रुपये
09:05 AM, 12-AUG-2021
Sarkari Job: 18 अगस्त से कर सकते हैं आवेदन
आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि – 18 अगस्त
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 16 सितंबर
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 16 सितंबर
परीक्षा का आयोजन – दिसंबर 2021
08:34 AM, 12-AUG-2021
Sarkari Naukri: फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर के 629 पदों पर निकलीं भर्तियां
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर (एएफओ) के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की है। चयन प्रक्रिया के जरिए कुल 629 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी फायरमैन के 581 और एएफओ के 29 पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं।
08:02 AM, 12-AUG-2021
Govt Jobs: नेशनल खेलने वाले कर सकते हैं आवेदन
नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट में मेडल जीतने या भाग लेने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस नौकरी से संबंधित अधिक जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
07:43 AM, 12-AUG-2021
सरकारी नौकरी: चयनित आवेदकों को मिलेगा 69 हजार रुपये तक का वेतन
कांस्टेबल (जीडी) स्पोर्ट कोटा के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का दसवीं या मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। चयनित आवेदकों को 21700 से 69100 रुपए (लेवल-3 तक का वेतन दिया जा सकता है।
07:20 AM, 12-AUG-2021
Sarkari Naukri 2021 LIVE : कोल इंडिया ने 500 से ज्यादा पदों पर निकालीं भर्तियां, यहां देखें डिटेल्स
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी (GD) के 269 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दसवीं पास अभ्यर्थी बीएसएफ की वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है।