Breaking
14 Mar 2025, Fri

आयुष्मान कार्ड शिविर में पांच दिनों में 4 हज़ार बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बने : संजय पाठक

...

कटनी । विजयराघवगढ़ विधानसभा में विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में वृद्धजन आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा है। जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए निशुल्क आयुष्मान कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

आज रविवार को नदावन एवं कैमोर में आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर लगाया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र के अनेकों गांवों के बुजुर्गों ने पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। ग्राम पंचायत नदावन में आयोजित शिविर में विधायक संजय पाठक ने पहुंचकर कार्ड निर्माण प्रक्रिया को देखा एवं बुजुर्गों से संवाद करते हुए योजना के महत्व को समझाया उन्होंने कहा कि हमारे देवदूत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को साल में 5 लाख तक मुफ़्त इलाज दिलाने के लिए योजना का विस्तार किया है।

सभी बुजुर्गों को योजना का लाभ मिले इसलिए विधानसभा में 13 जगहों में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर लगाए जा रहें हैं। इन शिविरों में लगभग 4 हजार लोगों के कार्ड बन रहे हैं। कल सोमवार को ग्राम इटौरा में भी शिविर का आयोजन होना है।

हमारी सरकार देश में अस्सी करोड़ लोगों को अनाज,गरीबों को 5 लाख रुपए तक का इलाज़,क्षेत्र में सड़कें पुल पुलिया, प्रधानमंत्री आवास, सोलर पैनल से खेतों में बिजली,स्कूलों कॉलेज निर्माण हो रहा है ।

आयुष्मान कार्ड योजना में अब 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह गरीब हो, मध्यमवर्गीय हो या फिर अमीर, आयुष्मान कार्ड पाने के लिए पात्र है कार्ड बनवाकर प्रतिवर्ष पीएमजेएवाई के तहत किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकता है। इस दौरान बरही नगर परिषद अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष केशव यादव, शिवगोपाल चतुर्वेदी,राजेश नारायण त्रिपाठी सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें-  प्यार की खातिर जान देने वाले पति का भावुक सुसाइड नोट, पढ़कर रो पड़ेंगे आप

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि