Breaking
12 Mar 2025, Wed

रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत, देर से पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेरा

...

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देरी से पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। यह पूरी घटना ढीमरखेड़ा के ग्राम जिर्री की है। जानकारी के मुताबिक, कटनी जिले की ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जिर्री के पास मंगलवार दोपहर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से जिर्री गांव के आनंद यादव और चाहत यादव की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने निजी वाहन से आनंद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि घटनास्थल पर ट्रैक्टर ट्राली नहीं मिली। पास में ही मुख्य मार्ग में रेत फैली हुई पड़ी हैं।

ग्रामीणों में वन परिक्षेत्र से रेत चोरी के दौरान भगदड़ मचने के कारण घटना होने की बातें भी जोरों पर हैं। ग्रामीण राजेश यादव ने बताया कि चाहत यादव मृत अवस्था में करीब 3 घंटे सड़क किनारे पड़ा रहा, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बावजूद लगभग 3 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।

इस घटना से गांव में शोक की लहर है। वहीं थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी गई। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  विश्व महिला दिवस पर महिला कांग्रेस ने किया महिला समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं का सम्मान 

 

 

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक