Site icon Yashbharat.com

Samagra kyc status: आसान तरीके से कराएं समग्र ई-केवाईसी, जानि‍ए खसरे की लि‍ंक प्रक्रि‍या

       

Samagra kyc status: आसान तरीके से कराएं समग्र ई-केवाईसी ।  राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इंद्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग द्वारा महा-अभियान का आयोजन 29 फरवरी तक किया जा रहा है।

अभियान के अंतर्गत समग्र ई केवाईसी तथा समग्र से खसरे की लिकिंग की कार्यवाही भी की जा रही है जिसके लिए समग्र वेब पोर्टल एवं एमपी आनलाइन, सीएससी के कियोस्क के माध्यम से समग्र में आधार की ई केवाईसी कराने की सुविधा नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध है।

समग्र ई-केवाईसी कराना आवश्यक

सभी खातेदारों और उनके परिवार के सदस्यों को समग्र ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। जिससे उनकी भूमि की जानकारी भू-लेख पोर्टल पर अद्यतन होगी। शासन द्वारा प्रचलित योजनाओं एवं आगामी भविष्य में लागू होने वाली कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। इससे लोगों को दस्तावेज़ की चिंता किए बिना अपनी पहचान प्रमाणित करने में मदद मिलती है।

समग्र से खसरे की लिकिंग

समग्र से खसरे की लिकिंग होने के पश्चात योजनाओं के आवेदन हेतु बहुत सारे अलग-अलग दस्तावेज प्रस्तुत करने एवं सत्यापन करने की आवश्यकता नहीं होती। समग्र आईडी की मदद से कोई भी आवेदन फॉर्म सरलता से जल्दी से पूर्ण हो जाता है क्योंकि व्यक्ति की सारी जरुरी जानकारी समग्र आईडी में समाविष्ट होती है। भूमि की समग्र से लिंकिंग होने से भूमि संबंधी मामलों में सुविधा होगी एवं धोखाधड़ी से भूमि सुरक्षित रहेगी।

पी.एम. किसान सम्मान निधि एवं सी.एम. किसान कल्याण योजना का लाभ आसानी से प्राप्त होगा। ई-उपार्जन के पंजीयन में सुविधा होगी। समग्र से खसरे की लिंकिंग होने से नागरिक सिंगल क्लिक से ऑनलाइन भूमि की जानकारी प्राप्त होगी। समग्र ई केवाईसी तथा समग्र से खसरे की लिंकिंग निम्नलिखित माध्यमों से किया जा सकता है।

कियोस्क केंद्र या सेवा वितरण बिंदु – एमपी आनलाईन, सीसीएस ,एलएसके समग्र पोर्टल https://samagra.gov.in का उपयोग कर आईएल ऑनलाइन समग्र पोर्टल पर समग्र का ई केवाईसी होने के पश्चात सर्वे नंबर अनुसार भूमि का चयन कर मोबाइल नं पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से सत्यापन कर ई केवाईसी पूर्ण करना है।

ई केवाईसी के लिए आवश्यकता दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आई.डी., बी-1 बही खाता, निवास प्रमाण संबंधी दस्तावेज जैसे पेन कार्ड, वोटर कार्ड आदि मोबाइल नं ओटीपी के लिए आवश्यक है।

Exit mobile version