40 हजार रूपये वाले Oppo Reno 11 Pro फोन की सेल शुरू, मिलेगा 12GB RAM + 256GB ROM साथ ही 4 हजार का कैशबैक पिछले हफ्ते, ओप्पो ने भारत में Reno 11 सीरीज लॉन्च की. इस सीरीज़ में दो फोन हैं – Reno 11 और Reno 11 Pro. ये दोनों फोन चीन में लॉन्च हुए फ़ोन से अलग हैं. न सिर्फ चिपसेट, बल्कि और भी बहुत सी चीजें अलग हैं. दोनों फोन पिछले वीकेंड से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध थे. आज, प्रो वैरिएंट आखिरकार बिक्री के लिए आ गया है, जैसा कि तय था.
Oppo Reno 11 Pro ओप्पो रेनो 11 प्रो की भारत कीमत
40 हजार रूपये वाले Oppo Reno 11 Pro फोन की सेल शुरू, मिलेगा 12GB RAM + 256GB ROM साथ ही 4 हजार का कैशबैक ओप्पो रेनो 11 प्रो भारत में सिर्फ एक ही मेमोरी वैरिएंट 12GB + 256GB में आता है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है. यह फोन पर्ल व्हाइट या रॉक ग्रे कलर ऑप्शन में मिलता है. स्मार्टफोन को देश भर में Flipkart, Oppo ई-स्टोर या ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है.
Read Also: atma project salary hike आत्मा प्रोजेक्ट MP में कार्य कर रहे सहायक अमले के मानदेय में होगी वृद्धि
Oppo Reno 11 Pro ओप्पो रेनो 11 प्रो लॉन्च ऑफर
कई क्रेडिट कार्ड्स, जैसे SBI, ICICI बैंक, One Card, IDFC फर्स्ट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा, पर ₹4,000 तक कैशबैक मिल रहा है. यानी कार्ड से पेमेंट करने पर ज्यादा पैसे बचेंगे. इसके अलावा, आप 9 महीने तक की नो कॉस्ट EMI का भी लाभ उठा सकते हैं. और भी ऑफर्स हैं… ऑनलाइन पेमेंट के लिए, UPI के जरिए पल भर में 7.5% कैशबैक मिल रहा है.
40 हजार रूपये वाले Oppo Reno 11 Pro फोन की सेल शुरू, मिलेगा 12GB RAM + 256GB ROM साथ ही 4 हजार का कैशबैक
अगर आप बैंक के बजाय किसी फाइनेंसर से लोन लेना चाहते हैं, तो Bajaj Finserv, TVS Credit, Home Credit, HDB Financial Services और IDFC First Bank जैसे फाइनेंसर कम डाउन पेमेंट या बिना डाउन पेमेंट के लोन भी दे रहे हैं. Oppo Encor Air 2 Pro एक वायरलेस ईयरबड है जिसकी कीमत आमतौर पर 3,499 रुपये है। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत, इसे 500 रुपये की छूट के साथ 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.