धूमधाम से संपन्न हुआ साई शोभायात्रा महोत्सव

शेर चौक स्थित साई मंदिर की वर्षगांठ पर साई फैंस क्लब के सदस्यों ने शोभायात्रा निकाली। डा. रजनीश शास्त्री के सानिध्य में मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पहले दिन बुधवार को साई बाबा का पूजन अभिषेक किया गया और श्रंगार कर उनकी आरती उतारी गई। वहीं गुरूवार की शाम को मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। पालकी व रथ पर सवार साई बाबा की झांकी के साथ जीवंत झाकियां बनाई गई और भजनों व जयकारों के बीच शोभायात्रा ने शेर चौक से झंडाबाजार, घंटाघर, गर्ग चौराहा, हीरागंज, गोलबाजार, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, मुख्य मार्ग, सुभाष चौक, सराफा बाजार से होते हुए वापस साई मंदिर शेर चौक पहुंची। जहां पर साई बाबा की महाआरती की गई और प्रसाद का वितरण हुआ। शोभायात्रा में झांकियों के साथ मंडली के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दीं। वहीं महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर भजनों में नाचते गाते शोभायात्रा में शामिल रहीं।
साई बाबा की शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। साई बाबा के भक्तों के साथ ही व्यापारी संगठनों, समाजसेवी संगठनों के सदस्यों ने शोभायात्रा मार्ग पर स्टाल लगाकर शामिल भक्तों का स्वागत किया। आज कार्यक्रम का भंडारे के साथ समापन हुआ l