Site icon Yashbharat.com

Sa Re Ga Ma Pa Little Champs की विजेता बनी Aryananda Babu, 5 लाख का इनाम जीता

       

SA RE GA MA PAकेरल की 12 वर्षीय आर्यनंदा बाबू बच्चों के गाने के रियलिटी शो सारेगामापा लिटल चैंप्स सीजन 8 की विजेता बनी हैं।

खास बात यह है कि सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली आर्यनंदा को हिंदी बोलनी नहीं आती है। शो में उन्हें हिंदी गानों को मलयालम में लिखकर दिया जाता था।

इनामी राशि को लेकर आर्यनंदा का कहना है, “अभी हम किराए के घर में रहते हैं, इस शो में जीते हुए पैसों से हम एक घर लेंगे और कुछ पैसे मैं अपनी पढ़ाई के लिए भी रखूंगी। मैं दुनिया की सभी भाषाओं में गाते हुए एक मशहूर गायिका बनना चाहती हूं।

” आर्यनंदा के माता-पिता कोच्चि में बच्चों को दक्षिण भारतीय शास्त्रीय संगीत सिखाते हैं। आर्यनंदा इससे पहले भी साल 2018 में सारेगामापा लिटल चैंप्स तमिल की रनर अप रह चुकी हैं।

शो के जज हिमेश रेशमिया, अलका याज्ञनिक और जावेद अली ने रविवार को फाइनल एपिसोड में उन्हें विजेता ट्रॉफी के साथ पांच लाख रुपये की इनामी राशि का चेक सौंपा। शो के फर्स्ट और सेकेंड रनर अप कोलकाता की रणिता बनर्जी और पंजाब के गुरकीरत सिंह को क्रमशः तीन और दो लाख रुपये की इनामी राशि दी गई।

इसे भी पढ़ें-  फर्जी लाइसेंस पर हथियार खरीदकर बदमाशों को बेचने वाले दो सप्लायर गिरफ्तार, आरोपी का पिता पाकिस्तान से करता था हथियारों की तस्करी
Exit mobile version