Breaking
13 Mar 2025, Thu
...

RTGS ओर NEFT अब पुराना हुआ RBI ने लाया नया सिस्टम जानिए पूरी प्रोसेस रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट स‍िस्‍टम को व‍िकस‍ित करने पर काम क‍िया जा रहा है ,पेमेंट सिस्टम (LPSS) पारंपरिक तकनीक से स्वतंत्र होगा. इस स‍िस्‍टम को कुछ खास कर्मचारी कही पर भी ऑपरेट कर सकेंगे.इस पेमेंट स‍िस्‍टम को प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी स्‍थ‍िति‍यों के दौरान महत्वपूर्ण लेनदेन के लिए ऑपरेट क‍िया जा सकेगा. आरबीआई (RBI) के अनुसार प्रपोजड लाइट वेट एंड पोर्टेबल।

इसे आप कही से भी चला सकते

ऐसे में क‍िसी भी तरह की स्‍थ‍ित‍ि का सामना करने के ल‍िए ऐसे स‍िस्‍टम को तैयार करने की जरूरत है ज‍िसे क‍िसी भी हालत में इस्‍तेमाल क‍िया जा सके. इस मकसद को ध्यान में रखते हुए यह ऐसे लेनदेन को पूरा करने के काम आएगा जो सरकार और बाजार से जुड़े लेनदेन जैसे अर्थव्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अहम है। आरबीआई की तरफ से एलपीएसएस (LPSS) की प्‍लान‍िंग की गई है, जो पारंपरिक तकनीक से स्वतंत्र होगा और इसे कम संख्‍या में कर्मचारी कहीं से ऑपरेट कर सकते हैं। आरबीआई ने कहा, ‘इसके न्यूनतम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम करने की उम्मीद है. इसे जरूरत पड़ने पर एक्‍ट‍िव क‍िया जाएगा।

यह भी पढ़े : Motorola ने Motorola Frontier स्मार्टफोन को बाजार में उतारा Ultra Wide कैमरा क़्वालिटी के साथ

आईटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पेमेंट स‍िस्‍टम

पेमेंट लेनदेन के ल‍िए मौजूदा समय में चल रही आरटीजीएस (RTGS), एनईएफटी (NEFT) और यूपीआई (UPI) जैसे मौजूदा पेमेंट स‍िस्‍टम को बड़ी मात्रा में पेमेंट करने के लिए डिजाइन क‍िया गया है। ये पेमेंट स‍िस्‍टम एडवांस्‍ड आईटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर काम करते हैं. आरबीआई की तरफ से बताया गया क‍ि इन पेंमेंट स‍िस्‍टम को प्राकृतिक आपदा और युद्ध जैसी स्‍थ‍ित‍ि में अंतर्निहित सूचना और संचार बुनियादी ढांचे को बाधित करके अस्थायी रूप से उपलब्‍ध कराया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-  जंडा ताइक्वान्डो क्लब की शिष्या मास्टर माण्डवी पाण्डेय ने देश विदेश में कटनी जिले का नाम रोशन किया

यह भी पढ़े : MP में 21 सुरंगों के अन्दर से गुजरेगी 90 किलोमीटर नई रेलवे लाइन जानिए इसका रुटमैप

 

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Comments are closed.