
IPL 2025 के पहले मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से मात दी। इसके साथ ही आरसीबी ने 18वें सीजन का जीत के साथ आगाज किया। मैच के बाद आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने कई खुलासे किए। पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने बताया कि कैसे विराट कोहली उनकी मदद करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा को जीत का हीरो बताया।
कोहली बहुत सपोर्ट करते हैं
जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, “दबाव तो निश्चित रूप से था, लेकिन मेरे लिए यह एक अच्छा दिन था। उम्मीद है कि ऐसे और दिन भी आएंगे।” सुयश को चौथे ओवर के लिए वापस लाना पर उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट था कि हम रसेल का विकेट चाहते थे, उनके रन देने से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह हमारे स्ट्राइक गेंदबाज हैं, हमने उनका सपोर्ट किया। जीत का श्रेय क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा को जाता है। पाटीदार ने कहा, जब वे 130 रन पर थे, तो गेंदबाजों ने साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया। कोहली को कप्तानी करना बहुत अच्छा लगता है, वह बहुत सपोर्ट करते हैं। उनसे सीखने का एक शानदार मौका है।”
काम नहीं आई रहाणे की फिफ्टी
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेाबाजी करने उतरी कोलकाता ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए थे। सुनील नारायण (44) ने भी उनका साथ दिया। हालांकि, बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया। विराट कोहली ने 4 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 36 गेंदों पर 59 रन जड़ दिए।
वहीं सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 31 गेंदों पर 56 रन की आतिशी पारी खेली। कप्तान पाटीदार ने भी आतिशी पारी खेली। उन्होंने 212.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 34 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में रजत ने 5 चौकों के साथ ही 1 छक्का भी जड़ा। आरसीबी के स्पिन क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 शिकार किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।