Breaking
12 Mar 2025, Wed

इंदौर के पास मानपुर में सड़क हादसा, 4 की मौत

...

इंदौर के पास मानपुर में सड़क हादसा, 4 की मौत महू तहसील के मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार-शुक्रवार मध्यरात्रि को भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें यात्रियों से भरी हुई टैंपों ट्रैवलर एक टैंकर में जा घुसी। हादसे में ट्रैवलर की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की चपेट में एक बाइक भी आ गई जिस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कुल 4 लोगों की मौत हुई है।

घटना में 11 लोग घायल हैं, जिसमें महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल भेजा। ट्रैवलर में सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले थे। सभी तीर्थ यात्री महाकाल दर्शन कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे। इस दौरान यह घटना हुई।

भेरूघाट उतरते समय हुआ हादसा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना भेरुघाट में मंदिर के बाद उतरते समय देर रात करीब 2.30 बजे दुर्घटना हुई। टैंकर क्रमांक एमपी.09.एचजी.8024 में टैंपो ट्रैवलर डीडी01एक्स 9889 और बाइक पीछे से घुस गई।

हादसे में ट्रैवलर में बैठे यात्री पुरूष सागर (55) निवासी बेलगांव कर्नाटका, प्रशांत पुत्र कोलअप्पा (52) निवासी सदर, महिला बर्गल पत्नी वडीयप्पा (55) निवासी बेलगांव कर्नाटका, शोनकाया पति-पत्नी बाबू (60) निवासी सदर, लता पत्नी गणपत मुर्रे (62) निवासी सदर, सविता पत्नी ठक्करम सिवडोको (40) निवासी सदर, रेनू हन्डी पत्नी सुभाष (35) निवासी सदर, श्रुति पत्नी अभीयर (32 ) निवासी सदर, स्नेहल पत्नी सोनचन्द्र गेवडे (27) निवासी सदर, नीता पाटील (50) निवासी सदर, बच्चा तीर्थ पुत्र पन्डवाडरा (4) निवासी बेलगांव कर्नाटक घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें-  तुगलक लेन का नाम बदलने की तैयारी! जानें कैसे बदलता है सड़कों का नाम

घायलों को इंदौर एमवाएच रेफर किया गया। वहीं घटना में ट्रेवलर में सवार दो यात्रियों और बाइक सवार 2 लोगों की भी मौत हो चुकी है। जिनके नाम पता नहीं चल पाए हैं। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि