Breaking
13 Mar 2025, Thu

Revenue Collection In Katni: राजस्व वसूली के मामले में कटनी जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर

...

Revenue Collection In Katni: राजस्व वसूली के मामले में कटनी जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम त्रैमास एक अप्रैल से 30जून तक की अवधि के दौरान राज्य शासन द्वारा राजस्व प्राप्तियों के लिए कटनी जिले को निर्धारित लक्ष्य का 90.79 प्रतिशत राजस्व वसूली की उपलब्धि अर्जित कर कटनी जिला प्रदेश के सभी 54 ज़िलों की जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जबकि उज्जैन जिला पहले स्थान पर है।

राज्य शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य का 90 फीसदी से अधिक राजस्व प्राप्तियों की हुई वसूली

प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में कटनी जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर, उज्जैन पहला

बताते चलें कि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने राजस्व अधिकारियों की समय-समय पर आयोजित बैठक में अधिकारियों को राजस्व वसूली मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। साथ ही अधिकारियों को त्रैमासिक लक्ष्य देकर उनसे इस दिशा में ठोस और परिणाम मूलक उपलब्धियां अर्जित करने की हिदायत भी दिया था।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी तहसीलदारों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष की भांति वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी राजस्व प्राप्तियों के लिए जिले का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसके पूर्ति हेतु सार्थक और प्रभावी पहल करने निर्देशित किया है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व वसूली की राशि को निर्धारित लेखा शीर्ष में जमा किया जाने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली कार्य को प्राथमिकता देने की हिदायत भी दी है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम