कटनी। बस स्टेंड क्षेत्र में कल 29 जनवरी की शाम नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते द्धारा की गई अतिक्रमण की कार्रवाई का आज बस स्टेंड क्षेत्र के फुटकर व्यापाीिरयों ने जमकर विरोध किया। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी नेता विंदेश्वरी पटेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करने नगर निगम पहुंचे बस स्टेंड क्षेत्र के फुटकर कारोबारियों ने अतिक्रमण दस्ते की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की और आयुक्त नीलेश दुबे को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बस स्टेंड क्षेत्र के फुटकर कारोबारियों का कहना है कि वो वर्षों से बस स्टेंड क्षेत्र में कारोबार करते हुए अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। कल जनवरी की शाम 7 बजे के लगभग नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा और15 मिनट के अंदर व्यापार बंद करने की धमकी देने के बाद जबरजस्ती करते हुए हमारा व्यापार बंद करा दिया। जिसके कारण अधिकांश व्यापारियों का कच्चा माल खराब हो गया। व्यापारियों का कहना है कि आज वो अपना व्यापार बंद कर नगर निगम आए हैं और आयुक्त से मांग करते हैं कि उन्हे बस स्टेंड क्षेत्र से विस्थापित न किया जाए और पूर्वत: व्यापार करने दिया जाए। यदि उनकी मांग नहीं मानी गई और उनका व्यापार बंद कराया गया तो वो नगर निगम के मुख्य प्रवेश द्वार पर भीख मांगने विवश होंगे।