Breaking
13 Mar 2025, Thu

Reliance Jio ने ग्राहकों को पेश किया बेहतरीन प्लान, एक रिचार्ज पर बंपर डेटा

...

Reliance Jio रिलायंस जियो ने ग्राहकों को बेहतरीन प्लान पेश किया है। इस ऑफर में जियो बंपर इंटरनेट डेटा दे रही है। जियो अपने इस एक रिचार्ज पर ग्राहकों को 40GB डेटा दे रही है। जियो ने यह प्लान IPL के दौरान लॉन्च किये थे। खासकर उनके को लिए जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। जियो अपने 999 रुपये के प्लान में 40GB डेटा मुफ्त दे रहा है। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स..

Jio Rupees 999 Recharge plan

jio 999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी ग्राहकों को रोजाना 3GB का डेटा मिलता। यानी, 84 दिनों में ग्राहकों को कुल 252GB डेटा मिलेगा। जियो इस प्लान में ग्राहकों को वाउचर दे रहा है। इस वाउचर का इस्तेमाल कर 40GB का एक्स्ट्रा डेटा ले सकते हैं। यानी, इस प्लान में ग्राहकों को कुल 292GB डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉल का भी फायदा मिलेगा। इसमें हर दिन 100 SMS मुफ्त में दिए जाते हैं। ये प्लान ने जियो आईपीएल के दौरान लॉन्च किये थे। ये क्रिकेटप्रेमियों को ध्यान रखकर प्लान लाए गए थे। इसमें फ्री एडिशनल डेटा के लिए वाउचर भी दिया जा रहा है। ये प्लान आप जियो ऐप से ले सकते हैं।

यही नहीं यूज़र्स 25 रुपये की कीमत में 2GB डेटा ऐड-ऑन वाउचर भी पा सकते हैं. जिन लोगों को Jio वेलकम 5G ऑफर प्राप्त मिला है, उनके लिए 5G डेटा बिना किसी अलग से चार्ज के उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें-  भारत आने से खौफ खा रहा तहव्वुर राणा: अमेरिका के टॉप कोर्ट ने भी नहीं सुनी गुहार
isha ambani jio
isha ambani jio

आपको बता दें कि लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स और सर्विसेज का एक्सेस भी दिया जाता है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम