Reliance Jio ₹395 Recharge तीन महीने तक रिचार्ज कराने की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं. इसी समस्या से निजात पाने के लिए जियो ₹395 का वेस्ट वैल्यू फॉर मनी प्लान लेकर आ रहा है. इस प्लान के बारे में जियो (JIO) यूजर्स जानकारी काफी खुश हैं.
Reliance Jio ₹395 Recharge Plans: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए ₹395 का रिचार्ज प्लान लॉन्च कर रही है जिसके वैलिडिटी 84 दिन रखी गई है. यदि 28 दिन के हिसाब से महीने को देखा जाए तो यह रिचार्ज प्लान 3 महीने तक चलने वाला है. इस रिचार्ज बाद ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल के साथ 6 GB डाटा मिलेगा. डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट के स्पीड 64Kbps कर दी जाएगी.
इस रिचार्ज प्लान के साथ ही 1000 मैसेज की अनुमति मिलती है जिसकी वैलिडिटी 84 की रहने वाली है. यदि आपने जिओ की ₹395 वाली रिचार्ज को कर लिया है तो आपको जिओ सिनेमा(Jio Cinema), जियोटीवी (Jio TV) और जिओ क्लाउड(Jio Cloud ) की एक्सेस भी दी जाएगी. जिओ रिचार्ज प्लान की लिस्ट में यह रिचार्ज प्लान सबसे बेस्ट होने वाला है.